पटना: राजधानी में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक सेमिनार का आयोजन किया. इस सेमिनार में राज्य की भूमि सर्वे चकबंदी और अभिलेख पर चर्चा की गई. राज्य भर के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों को इसमें नई तकनीक से अवगत कराया गया.
पटना के अधिवेशन भवन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की एक तरफ से सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें एक्सपर्ट ने नई तकनीक से सर्वे और भूमि अधिग्रहण से संबोधित कई जानकारियां विभाग को अधिकारियों को दी. साथ ही सर्वे, चकबंदी और भूमि अधिग्रहण के बारे में भी चर्चा की गई. सेमिनार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह सहित कई विभाग पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: HC का आदेश- 30 दिनों में शराबबंदी में पकड़ी गईं गाड़ियों पर हो कार्रवाई
जल्द सुलझाने को दिया निर्देश
प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने इस सेमिनार में भूमि अधिग्रहण को लेकर अधिकारियों को कई सलाह दी. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण से पहले किसानों को विश्वास में ले और बताए कि सरकार को जमीन की जरूरत है. साथ ही विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों को अपने क्षेत्र में भूमि विवाद को जल्द सुलझाने का निर्देश भी दिया.