ETV Bharat / state

पटना जंक्शन के करबिगहिया में रिटायरिंग रूम की सुविधा, अत्याधुनिक फैसिलिटी से है लैस

पूर्व मध्य रेल ने पटना के करबिगहिया प्लेटफार्म पर रिटायरिंग रूम की सुविधा शुरू कर दी है. ये विश्रामगृह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. जिसके लिए यात्रियों को 1120 से 1600 रुपये तक देने होंगे. 15 अक्टूबर से बुकिंग शरू है.

न
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 9:19 PM IST

पटनाः पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन (Patna Junction) पर लगभग 2 साल से बंद पड़े 16 रिटायरिंग रूम (Retiring Room) और दो डॉरमेट्री को चालू करने की पहल शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में पटना जंक्शन के करबिगहिया प्लेटफार्म संख्या 10 पर प्रचार रिटायरिंग रूम (विश्रामगृह) की सुविधा शुरू की गई.

ये भी पढ़ेंः पटना जंक्शन पर 16 क्विंटल विदेशी सुपारी जब्त, ओखा एक्सप्रेस से हुई बरामदगी

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस रिटायरिंग रूम की बुकिंग 15 अक्टूबर से शरू कर दी गई है. फिलहाल इसकी बुकिंग पटना जंक्शन के बुकिंग काउंटर से की जा सकता है. लेकिन बहुत जल्द ही इसकी ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी.

रिटायरिंग रूम के उपयोग के दौरान यात्रियों को सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही साफ- सफाई का भी विशेष ध्यान यहां रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः आधार कार्ड नहीं रहने पर भी ले सकेंगे वैक्सीन, जानें... सीएम ने क्या दिया आदेश

बता दें कि 15 अक्टूबर से खोले गए चार रिटायरिंग रूम में से दो एसी सुपर डीलक्स रूम तथा दो एसी रूम है. ऐसी सुपर डीलक्स रूम के लिए यात्रियों को 24 घंटे के लिए प्रति रूम 1600 और प्रत्येक एसी रूम की बुकिंग पर 1120 रुपये देने होगें. 18% जीएसटी अलग से भुगतान करना होगा .

पटनाः पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन (Patna Junction) पर लगभग 2 साल से बंद पड़े 16 रिटायरिंग रूम (Retiring Room) और दो डॉरमेट्री को चालू करने की पहल शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में पटना जंक्शन के करबिगहिया प्लेटफार्म संख्या 10 पर प्रचार रिटायरिंग रूम (विश्रामगृह) की सुविधा शुरू की गई.

ये भी पढ़ेंः पटना जंक्शन पर 16 क्विंटल विदेशी सुपारी जब्त, ओखा एक्सप्रेस से हुई बरामदगी

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस रिटायरिंग रूम की बुकिंग 15 अक्टूबर से शरू कर दी गई है. फिलहाल इसकी बुकिंग पटना जंक्शन के बुकिंग काउंटर से की जा सकता है. लेकिन बहुत जल्द ही इसकी ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी.

रिटायरिंग रूम के उपयोग के दौरान यात्रियों को सरकार द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही साफ- सफाई का भी विशेष ध्यान यहां रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः आधार कार्ड नहीं रहने पर भी ले सकेंगे वैक्सीन, जानें... सीएम ने क्या दिया आदेश

बता दें कि 15 अक्टूबर से खोले गए चार रिटायरिंग रूम में से दो एसी सुपर डीलक्स रूम तथा दो एसी रूम है. ऐसी सुपर डीलक्स रूम के लिए यात्रियों को 24 घंटे के लिए प्रति रूम 1600 और प्रत्येक एसी रूम की बुकिंग पर 1120 रुपये देने होगें. 18% जीएसटी अलग से भुगतान करना होगा .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.