ETV Bharat / state

नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं' - etv news today

मैं ऊर्जा विभाग से सेवानिवृत हुआ हूं, लेकिन मुझे आधा पेंशन मिलता है. छपरा से मुजफ्फरपुर करते- करते थक गया हूं. ये बातें सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार (Janata Darbar) में बेगूसराय के बलिया से आए एक फरियादी ने कही. पढ़िए पूरी खबर..

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 2:28 PM IST

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janata Darbar In Patna) में बेगूसराय के बलिया से आए एक फरियादी फूट-फूटकर रो पड़े. उनकी बात सुनने से पहले सीएम ने कहा कि पहले आप स्थिर हो जाइये, फिर अपनी बात बताइये. जनता दरबार में आप आए हैं,अब रोने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें - फरियादी की बात सुनते ही CM ने सचिव को लगाई फटकार, बोले- 'यू हैव टू टेक एक्शन अगेंस्ट देम'

नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए सेवानिवृत बुजुर्ग फरियादी फूट-फूटकर रो पड़े. बलिया से आए फरियादी ने कहा कि सर हमारा बलिया जिला घर पड़ेगा. छपरा पूर्व डिविजन से रिटायर हुए हैं. हमारा पेंशन (Complaint Of Pension) आधा कर दिया गया है. हम फरियाद लेकर जाते हैं, तो वहां से भगा देते हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री जी.. दिनदहाड़े पुलिसवालों ने लुटवा दिया गोदाम, शिकायत सुनते ही सकपका गए सीएम नीतीश

"फरवरी 2021 में रिटायर हुए हैं. दो महीना पेंशन दिया और आधा-आधा सब काट लिया गया. क्यों काटा हमको कुछ नहीं पता है सर. मुजफ्फपुर से छपरा और छपरा से मुजफ्फरपुर कर रहे हैं."- बेगूसराय के बलिया से आए फरियादी

यह भी पढ़ें - CM नीतीश से बोला फरियादी- तीन आदमी से मेरे जान का खतरा है...बचा लीजिए

सीएम ने फरियाद सुनने के बाद कहा कि आप ऊर्जा विभाग में काम करते थे. पेंशन नहीं मिल रहा. रोइये मत, अब आप यहां आ गए हैं तो रोने का क्या जरूरत है. स्थिर हो जाइये और अपनी बात बताइये. उसके बाद सीएम ने संबंधित विभाग में फोन कर कहा कि एक व्यक्ति आए हैं. ऊर्जा विभाग में काम करते थे, रिटायर हो गए हैं. पेंशन अभी मिलना शुरू हुआ है तो उसको हाफ क्यों कर दिया गया है. तुरंत मामले को देखकर तत्काल बताइये.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश के सामने फूट-फूटकर रोईं महिला- 'मेरे पति को मार दिया...कोई नहीं सुनता'

बता दें कि 5 साल के बाद कोरोना काल में शुरू किए गए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जा रहा है. जनता दरबार में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. सीमित संख्या में लोगों को बुलाये जाने के चलते रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे लोग पहुंच रहे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एक से डेढ़ महीना पहले करवा लिया है, लेकिन अभी तक जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आया है. जनता दरबार को http://cm.bihar.gov.in/live, https://www.facebook.com/iprdbihar, https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janata Darbar In Patna) में बेगूसराय के बलिया से आए एक फरियादी फूट-फूटकर रो पड़े. उनकी बात सुनने से पहले सीएम ने कहा कि पहले आप स्थिर हो जाइये, फिर अपनी बात बताइये. जनता दरबार में आप आए हैं,अब रोने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें - फरियादी की बात सुनते ही CM ने सचिव को लगाई फटकार, बोले- 'यू हैव टू टेक एक्शन अगेंस्ट देम'

नीतीश कुमार के जनता दरबार में आए सेवानिवृत बुजुर्ग फरियादी फूट-फूटकर रो पड़े. बलिया से आए फरियादी ने कहा कि सर हमारा बलिया जिला घर पड़ेगा. छपरा पूर्व डिविजन से रिटायर हुए हैं. हमारा पेंशन (Complaint Of Pension) आधा कर दिया गया है. हम फरियाद लेकर जाते हैं, तो वहां से भगा देते हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री जी.. दिनदहाड़े पुलिसवालों ने लुटवा दिया गोदाम, शिकायत सुनते ही सकपका गए सीएम नीतीश

"फरवरी 2021 में रिटायर हुए हैं. दो महीना पेंशन दिया और आधा-आधा सब काट लिया गया. क्यों काटा हमको कुछ नहीं पता है सर. मुजफ्फपुर से छपरा और छपरा से मुजफ्फरपुर कर रहे हैं."- बेगूसराय के बलिया से आए फरियादी

यह भी पढ़ें - CM नीतीश से बोला फरियादी- तीन आदमी से मेरे जान का खतरा है...बचा लीजिए

सीएम ने फरियाद सुनने के बाद कहा कि आप ऊर्जा विभाग में काम करते थे. पेंशन नहीं मिल रहा. रोइये मत, अब आप यहां आ गए हैं तो रोने का क्या जरूरत है. स्थिर हो जाइये और अपनी बात बताइये. उसके बाद सीएम ने संबंधित विभाग में फोन कर कहा कि एक व्यक्ति आए हैं. ऊर्जा विभाग में काम करते थे, रिटायर हो गए हैं. पेंशन अभी मिलना शुरू हुआ है तो उसको हाफ क्यों कर दिया गया है. तुरंत मामले को देखकर तत्काल बताइये.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश के सामने फूट-फूटकर रोईं महिला- 'मेरे पति को मार दिया...कोई नहीं सुनता'

बता दें कि 5 साल के बाद कोरोना काल में शुरू किए गए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जा रहा है. जनता दरबार में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. सीमित संख्या में लोगों को बुलाये जाने के चलते रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे लोग पहुंच रहे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एक से डेढ़ महीना पहले करवा लिया है, लेकिन अभी तक जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आया है. जनता दरबार को http://cm.bihar.gov.in/live, https://www.facebook.com/iprdbihar, https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.