पटना: बिहार लोक सेवा आयोग यानी (BPSC Result) ने 65वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 1142 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Patna News: STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर फूटा गुस्सा, AISA और INOS ने किया प्रदर्शन
15 अक्टूबर 2019 को हुआ था एग्जाम
आयोग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का आयोजन जुलाई के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा. साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को एक आवेदन जमा करना होगा. बता दें कि बीपीएससी 65वीं के 434 पदों के लिए पीटी एग्जाम 15 अक्टूबर 2019 को हुआ था. जिसमें 2.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
1142 अभ्यर्थी ने किया क्वालीफाई
इनमें से 6500 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किए थे. जिसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 28 नवंबर 2020 को किया गया. इस परीक्षा का परिणाम आज जारी हुआ है. इसमें 1142 अभ्यर्थी क्वालीफाई किए हैं. क्वालिफाइड अभ्यर्थी वाइवा मैं बैठेंगे और इसमें जो क्वालीफाई होंगे, उन्हीं में से 14 विभागों के 434 पद भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी-तेज प्रताप ने लगवाया कोरोना टीका, देसी छोड़ 'विदेशी' पर जताया भरोसा
सर्वाधिक बीडीओ के पद
बता दें कि बीपीएससी 65वीं के तहत 14 विभाग के लिए जो 434 रिक्तियां हैं, उनमें सर्वाधिक बीडीओ के पद के लिए हैं. इसकी संख्या 110 है. इसके अलावा 62 डीएसपी और 40 एसडीएम के पद हैं. शेष 222 पद 11 विभिन्न विभागों के लिए हैं.