पटना: लगभग 13.5 लाख छात्र बेसब्री से बिहार बोर्ड 12 वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला हैं. 12वीं की परीक्षा के परिणाम आज यानी शुक्रवार को जारी किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, रिजल्ट जारी करने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दोपहर बाद 3 बजे से रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
12 वीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल 13.5 छात्र
बीएसईबी ने कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित कराई गई थी. इस साल, लगभग 13.5 उम्मीदवारों ने बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 7.03 लाख उम्मीदवार लड़के हैं. जबिक 6.46 लाख लड़कियां हैं.
पढ़ें: सरकार की विभिन्न योजनाओं के बावजूद बिहार की 95 फीसदी लड़कियां हैं बेरोजगार, ये हैं कारण
तीन संकाय का होगा रिजल्ट जारी
वहीं, परीक्षार्थी समिति की वेबसाइट पर दिए लिंक पर अपना रोल नंबर व जन्मतिथि सबमिट कर अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा.
कराया गया था इंटर टॉपर्स का वेरिफिकेशन
इससे पहले मंगलवार को बोर्ड में टॉपर्स का वेरिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया गया था. इसके बाद से बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के परिणाम का इंतजार हो रहा है. कोविड-19 के संक्रमण काल में भी इस बार बोर्ड जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने जा रहा है. सबसे पहले इंटर का रिजल्ट देखने के लिए http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर पाया जा सकता है.