पटना: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज आकाशवाणी के जरिए अगस्त माहीने की आखिरी रविवार को 'मन की बात' की. इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने ने देशवासियों से अपने विचार साझा किया. वहीं, पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम को बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने सुना.
पीएम ने मन की बात में आत्मनिर्भर भारत कैसे बन रहा है, इसको लेकर चर्चा की. वहीं, मन की बात कार्यक्रम समाप्त होने पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने जो आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो फैसला लिया है, हम सभी इसे सकार करेगें.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज
इसके साथ ही नंदकिशोर यादव ने अगले महीने से राहुल गांधी की शुरु हो रही वर्चुअल रैली को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जितान प्रचार करेंगे, एनडीए को उतना ही फायदा होगा. साथ ही नंदकिशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से लगाता सरकार पर किए जा रहे हमले को लेकर कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं है. वो बिहार के बारे मे कुछ जानते ही नहीं हैं, क्योंकि वो पढ़ते लिखते ही नहीं, तो क्या बोल सकते है.
जल्द होगा सीटों का बंटवारा
एनडीए में विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे घमासान पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि चुनाव को पास आने दिजिए. जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा. इसके बारे में सभी को जानकारी दी जाएगी.