पटनाः हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघों की समन्वय समिति ने वकीलों के कोरोना होने की स्थिति में आइसोलेशन की व्यवस्था करने के लिए हाइकोर्ट प्रशासन से अनुरोध किया है. समिति के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि अधिवक्तागण भी न्यायपालिका के एक अभिन्न अंग हैं.
वकीलों के लिए उठाई मांग
अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने जजों, अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में जज गेस्ट हाउस, छज्जुबाग और गायघाट स्थित बिहार ज्यूडिशियल अकादमी में आइसोलेशन की व्यवस्था किये जाने का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्तागण भी न्यायपालिका के एक अभिन्न अंग हैं. उनके लिए भी आइसोलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पप्पू का CM नीतीश पर प्रहार, 'थोड़ी भी शर्म हो तो सत्तर घाट मामले की वर्तमान न्यायाधीश से कराएं जांच'
राज्य सरकार से भी की गई मांग
समन्वय समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सूबे के अस्पतालों में समुचित व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है. ऐसी स्थिति में हाईकोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों को साथ-साथ वकीलों का भी ख्याल रखा जाना चहिए. उन्होंने राज्य सरकार से भी इसके लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.