ETV Bharat / state

पटना के PMCH आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती सभी 6 के रिपोर्ट निगेटिव

सर्दी, खांसी जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने इन्हें PMCH भेजा. अस्पताल में इनके ब्लड, सलाइवा आदि का सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेजा गया था. फिलहाल इन चारों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 8:04 AM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार तमाम एहतियाती कदम उठ रही हैं. इसी के तहत कोरोना से संदिग्ध लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है. इस बीच, हालांकि बिहार में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है. झारखंड के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और उनकी पत्नी का भी रिपोर्ट सोमवार को आया है, जिसे निगेटिव पाया गया है.

पीएमसीएच के सूत्रों के मुताबिक झारखंड के आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी शादी के बाद इटली घूमने गए थे. जहां से लौटने पर उन्हें पटना हवाई अड्डे से सीधे पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया.

'अब तक नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस'
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया एक संदिग्ध पीड़ित को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां कोरोना के छह संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. जिनकी रिपोर्ट आज आ गई है. सभी के रिपोर्ट निगेटिव हैं. साथ ही सोमवार को आए संदिग्ध के सैंपल भेजे जाएंगे. पीएमसीएच के प्राचार्य ने कहा कि सभी व्यक्तियों के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. इस कारण इन्हें घर पर निगरानी (होम सर्विलांस) में भी रखा जा सकता है. बता दें कि बिहार में अब तक 57 संदिग्धों की जांच कराई गई. लेकिन अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला.

274 यात्रियों को रखा गया सर्विलांस पर
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 25 जनवरी से अब तक कोरोना से पीड़ित देशों से लौटे कुल 274 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिसमें से 86 लोगों ने 14 दिनों के निगरानी पूरी कर ली है.

पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार तमाम एहतियाती कदम उठ रही हैं. इसी के तहत कोरोना से संदिग्ध लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है. इस बीच, हालांकि बिहार में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है. झारखंड के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और उनकी पत्नी का भी रिपोर्ट सोमवार को आया है, जिसे निगेटिव पाया गया है.

पीएमसीएच के सूत्रों के मुताबिक झारखंड के आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी शादी के बाद इटली घूमने गए थे. जहां से लौटने पर उन्हें पटना हवाई अड्डे से सीधे पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया.

'अब तक नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस'
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया एक संदिग्ध पीड़ित को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां कोरोना के छह संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. जिनकी रिपोर्ट आज आ गई है. सभी के रिपोर्ट निगेटिव हैं. साथ ही सोमवार को आए संदिग्ध के सैंपल भेजे जाएंगे. पीएमसीएच के प्राचार्य ने कहा कि सभी व्यक्तियों के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. इस कारण इन्हें घर पर निगरानी (होम सर्विलांस) में भी रखा जा सकता है. बता दें कि बिहार में अब तक 57 संदिग्धों की जांच कराई गई. लेकिन अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला.

274 यात्रियों को रखा गया सर्विलांस पर
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 25 जनवरी से अब तक कोरोना से पीड़ित देशों से लौटे कुल 274 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिसमें से 86 लोगों ने 14 दिनों के निगरानी पूरी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.