पटना: शहर को स्मार्ट बनाने के लिए इन दिनों हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान चला रहा है. पटना के कई इलाकों में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
गुरुवार को हाई कोर्ट बिजली विभाग ऑफिस के पीछे वाली सड़क पर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इस जगह पर टू-लेन सड़क बनाने की योजना है. इनकम टैक्स चौराहा रोड पर वाहनों के भारी दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने इनकम टैक्स ऑफिस के पीछे वाले रास्ते से वन-वे टू-लेन सड़क बनाएगी. जिससे इनकम टैक्स से दानापुर तरफ जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी.
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र में 17 अगस्त से अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए पटना के कई इलाकों में अल्टरनेटिव रूट को चालू किया जा रहा है. वैसे भूमि जो सरकारी है, लेकिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, उसे हटाकर उस रूट को चालू किया जा रहा है. ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके. उनका कहना है कि पटना की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. रोड क्रॉस करने के लिए जगह-जगह पर अंडर पास की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को रोड क्रॉस करने में कठिनाई ना हो.
बढ़ाया गया अभियान का समय
आनंद किशोर ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान को 31 अगस्त से बढ़ाकर 7 सितंबर तक किया गया है. इसमें पटना के कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा. यदि समय को और बढ़ाना होगा तो इसके लिए विभाग की तरफ से समीक्षा कर ऐसा किया जा सकता है.