पटनाः आरजेडी प्रदेश कार्यालय से गुरूवार को पटना के जल प्रभावित क्षेत्र में लोगों के लिए राहत सामग्री रवाना की गई. राहत सामग्री रवाना करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि पटना में कोई बाढ़ नहीं आई है बल्कि यह जल जमाव है, जिससे लोग बेहाल हैं. सरकार पानी निकालने में असफल हो रही है और लोग फजीहत झेल रहे हैं.
'नहीं दिख रही कोई व्यवस्था'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम में खामी के कारण ही लोग जलप्रलय झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के नाम पर करोड़ों की लूट हुई है. सरकार तरह-तरह के बहाने बना रही है. दावे तो खूब किए जा रहे हैं लेकिन व्यवस्था कहीं नहीं दिख रही है. उन्होंने ये भी कहा कि 1975 में आई बाढ़ से भी ज्यादा खराब स्थिति इस जलजमाव में हुई है.
आगे भी वितरित होगी राहत सामग्री
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि कि आरजेडी पीड़ित परिवार की सहायता के लिए राहत सामग्री भेजने का काम कर रहा है. हमारी कोशिश है कि लोग अपने घरों में भूखे नहीं सोएं. जिस तरह बिजली कटी है उससे पानी का दिक्कत नहीं हो, इसीलिए आज से मेरा राहत सामग्री भेजने का अभियान शुरू हुआ है. जब तक जलजामाव रहेगा, राजद पार्टी की तरफ से राहत सामग्री वितरण होती रहेगी.