पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद से ट्विटर पर #ReleasePappuYadav ट्रेंड कर रहा है. फिलहाल पप्पू यादव गांधी मैदान थाने में मौजूद हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
पप्पू यादव के समर्थक किसी भी सूरत में अपने नेता को जेल की सलाखों में नहीं देखना चाहते हैं. इसी का नतीजा है कि दूसरे नंबर पर #ReleasePappuYadav ट्रेंड कर रहा है. इधर जानकारी के अनुसार पप्पू यादव का कोरोना टेस्ट भी किया गया है. हालांकि एंटिजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
थाने के बाहर समर्थक कर रहे प्रदर्शन
वहीं, पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक पटना के गांधी मैदान थाने के बाहर जमकर हंगामा कर रहे हैं. वे अपने नेता को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, उनके गिरफ्तारी के मामले पर पटना टाउन थाना के डीएसपी सुरेश प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में इनकी गिरफ्तारी हुई है. वे बिना परमिट के गाड़ी से घूम रहे थे. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें - पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार
'डर गयी है सरकार'
जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी पर पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव लगातार सरकार की खामियों को उजागर कर रहे थे. जिससे सरकार डर गई और उन्हें गिरफ्तार करवाया.
बता दें कि पिछले डेढ़ महीनों से पप्पू यादव ने सूबे के कई कोविड अस्पतालों का दौरा किया था. कई जगहों पर उन्होंने ऑक्सीजन की कमी और एंबुलेंस प्रकरण का उद्भेदन किया था. लॉकडाउन लागू होने के चलते इन दौरों में उन्होंने सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया. जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: बड़ा सवाल- क्या 5 जून से 9 अगस्त तक वन विभाग लगा पाएगा 5 करोड़ पौधे?