बाढ़: सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां जोरों पर है. इसी क्रम में बाढ़ अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम सुमित कुमार के नेतृत्व में मानव श्रृंखला को लेकर अभ्यास किया गया.
'अनुमंडल में 153 किमी की बनेगी मानव श्रृंखला'
इस बाबत एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले 1 सप्ताह से तैयारियां की जा रही है. कार्यक्रम की सफलता के लिए अनुमंडल के विभिन्न कार्यालयों में लगभग प्रतिदिन बैठक की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर में रिहर्सल की गई. जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों के साथ पूरे अनुमंडल के अधिकारी मौजूद रहे.
'एएन सिंह कॉलेज प्रांगण में बनेगी मानव श्रृंखला'
एसडीओ सुमित कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला का आयोजन अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा. जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री, बख्तियारपुर विधायक रणविजय सिंह के अलावा 153 सेक्टर पदाधिकारी और 710 समन्वयक और 3 लाख 91 हजार 650 लोग भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रत्येक 1 किमी पर मूलभूत सुविधाएं अस्थाई तौर पर उपलब्ध कराए गए हैं, जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
गौरतलब है कि मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. बताया जा रहा है कि बाढ़ अनुमंडल में 153 किमी की मानव श्रृंखला बनेगी. जिसमें जिले के कई खास और आम लोग भाग लेंगे.