पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पटना सिटी के उपकारा में तैनात पुलिसकर्मियों को कई सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसमें पुलिसकर्मियों की नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग और जांच की जा रही है. साथ ही ड्यूटी के दौरान कोरोना से बचाव के लिये उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.
रविवार को पटना सिटी अनुमंडल परिसर स्थित उपकारा में सभी सुरक्षकर्मियों और उपकारा के अधिकारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इस मौके पर उपकारा के उपाधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा हर जगह व्याप्त है. इसे लेकर स्वास्थ विभाग ने उपकारा में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है, ताकि सभी सुरक्षकर्मियों को सुरक्षा कवच मिल सके.
सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना से जंग में फ्रंट लाइन में खड़े पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और बचाव के लिये सरकार की तरफ से ये फैसला लिया गया. इससे सभी पुलिसकर्मी कोरोना से अपने बचाव के साथ-साथ अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे. इस दौरान पुलिसकर्मी भी काफी संतुष्ट दिखे.