ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का गर्दनीबाग प्राथमिक विद्यालय में कोई असर नहीं, रेगुलर चल रही क्लास

बिहार के हर जिले में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी है. हर स्कूलों में ताला लगने की बात कही जा रही है. वहीं, पटना के सरदार पटेल गोलंबर के पूरब स्थित गर्दनीबाग प्राथमिक विद्यालय का हाल ऐसा नहीं है. यहां शिक्षक भी आते हैं और नियमित रूप से क्लासेज भी चलती है.

प्राथमिक विद्यालय में रेगुलर चल रही क्लास
प्राथमिक विद्यालय में रेगुलर चल रही क्लास
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 5:13 PM IST

पटना: नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान और राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांगों को लेकर कई शिक्षक संगठन हड़ताल पर हैं. इस कारण बिहार के कई स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य ठप चल रहा है. ऐसे में राजधानी पटना के शहरी इलाकों के प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य की स्थिति देखने ईटीवी भारत संवाददाता पहुंचे.

विद्यालय के एक भी शिक्षक नहीं गए हैं स्ट्राइक परठ
संवाददाता जब सरदार पटेल गोलंबर के पूरब स्थित गर्दनीबाग प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. गर्दनीबाग प्राथमिक विद्यालय में बच्चे कक्षा में पढ़ते दिखाई पड़े और शिक्षक पढ़ाते. बच्चों ने बताया कि यहां नियमित रूप से पढ़ाई हो रही है और वह पढ़ाई कर रहे हैं. बच्चों ने बताया कि अभी पर्यावरण विषय की पढ़ाई हो रही है और वह शिक्षक की ओर से दिए गए कार्य को कर रहे हैं. स्कूल के शिक्षक ने बताया कि विद्यालय नियमित रूप से सुबह 9 से 3 बजे तक चल रहा है और विद्यालय के कोई भी शिक्षक स्ट्राइक पर नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नियमित रुप से चल रही क्लास
शिक्षक जय प्रकाश पासवान ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के स्ट्राइक का कोई असर नहीं है. उन्होंने बताया कि स्कूल में 3 शिक्षक है. जिनमें दो पठन-पाठन का कार्य देखते हैं और एक कोऑर्डिनेटर हैं. साथ ही कहा कि वर्तमान में 2 शिक्षक विद्यालय में छात्रों को पढ़ा रहे हैं. वहीं, एक शिक्षक जो कोऑर्डिनेटर है. वह इंटर के कॉपी जांच के लिए मूल्यांकन के लिए गए हुए हैं और उन्होंने 26 फरवरी के दिन अपना मूल्यांकन में शामिल होने के लिए योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की जो प्रभारी हैं मैडम पुष्पा कुमारी वह भी नियोजित शिक्षक हैं और नियोजित शिक्षकों की मांगों पर उनका भी समर्थन है. लेकिन वह हड़ताल में शामिल नहीं हुई है और बच्चों को पढ़ाने के साथ विद्यालय की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं.

पटना: नियोजित शिक्षकों को समान वेतनमान और राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांगों को लेकर कई शिक्षक संगठन हड़ताल पर हैं. इस कारण बिहार के कई स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य ठप चल रहा है. ऐसे में राजधानी पटना के शहरी इलाकों के प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य की स्थिति देखने ईटीवी भारत संवाददाता पहुंचे.

विद्यालय के एक भी शिक्षक नहीं गए हैं स्ट्राइक परठ
संवाददाता जब सरदार पटेल गोलंबर के पूरब स्थित गर्दनीबाग प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. गर्दनीबाग प्राथमिक विद्यालय में बच्चे कक्षा में पढ़ते दिखाई पड़े और शिक्षक पढ़ाते. बच्चों ने बताया कि यहां नियमित रूप से पढ़ाई हो रही है और वह पढ़ाई कर रहे हैं. बच्चों ने बताया कि अभी पर्यावरण विषय की पढ़ाई हो रही है और वह शिक्षक की ओर से दिए गए कार्य को कर रहे हैं. स्कूल के शिक्षक ने बताया कि विद्यालय नियमित रूप से सुबह 9 से 3 बजे तक चल रहा है और विद्यालय के कोई भी शिक्षक स्ट्राइक पर नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नियमित रुप से चल रही क्लास
शिक्षक जय प्रकाश पासवान ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के स्ट्राइक का कोई असर नहीं है. उन्होंने बताया कि स्कूल में 3 शिक्षक है. जिनमें दो पठन-पाठन का कार्य देखते हैं और एक कोऑर्डिनेटर हैं. साथ ही कहा कि वर्तमान में 2 शिक्षक विद्यालय में छात्रों को पढ़ा रहे हैं. वहीं, एक शिक्षक जो कोऑर्डिनेटर है. वह इंटर के कॉपी जांच के लिए मूल्यांकन के लिए गए हुए हैं और उन्होंने 26 फरवरी के दिन अपना मूल्यांकन में शामिल होने के लिए योगदान दिया है. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की जो प्रभारी हैं मैडम पुष्पा कुमारी वह भी नियोजित शिक्षक हैं और नियोजित शिक्षकों की मांगों पर उनका भी समर्थन है. लेकिन वह हड़ताल में शामिल नहीं हुई है और बच्चों को पढ़ाने के साथ विद्यालय की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं.

Last Updated : Feb 27, 2020, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.