ETV Bharat / state

पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर जेल प्रशासन सतर्क, कैदियों का टीकाकरण शुरू - Vaccination of prisoners in Beur Jail

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य में अब कैदियों को भी टीका लगाया जाएगा. इसके लिए जेल प्रशासन कैदियों का रजिस्ट्रेशन करवा रहा है. पटना के बेऊर जेल में बंद 300 कैदियों का आधार कार्ड वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल से लिंक किया गया है. साथ ही वैक्सीनेशन की भी शुरुआत हुई.

Registration and vaccination is being start of prisoners in patna
Registration and vaccination is being start of prisoners in patna
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:44 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण बेऊर जेल में बंद कैदियों को लेकर जेल प्रशासन सतर्क है. जेल प्रशासन की ओर से कैदियों के लिए शुक्रवार से टीकाकरण की शुरुआत की गई. इसके लिए जेल में बंद 300 कैदियों के आधार कार्ड को वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल से लिंक किया गया है. साथ ही कैदियों को टीका भी लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......

जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के जेलों में बंद कैदियों को कोरोना टीकाकरण का लाभ दिया जाएगा. हालांकि सबसे पहले 45 वर्ष से ऊपर के सभी कैदियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके बाद 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के कैदियों को कोरोना टीका लगेगा.

बिहार के जेलों में बंद हैं 55 हजार कैदी
बता दें कि बिहार के सभी जिलों में 43 हजार कैदियों को रखने की क्षमता है. फिलहाल 55 हजार कैदी सभी जिलों के जेलों में बंद हैं. जेल प्रशासन की ओर से जेल में बंद कैदियों के परिजनों से उनका आधार कार्ड भेजने या व्हाट्सएप के माध्यम से मंगवा कर उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण बेऊर जेल में बंद कैदियों को लेकर जेल प्रशासन सतर्क है. जेल प्रशासन की ओर से कैदियों के लिए शुक्रवार से टीकाकरण की शुरुआत की गई. इसके लिए जेल में बंद 300 कैदियों के आधार कार्ड को वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल से लिंक किया गया है. साथ ही कैदियों को टीका भी लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......

जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के जेलों में बंद कैदियों को कोरोना टीकाकरण का लाभ दिया जाएगा. हालांकि सबसे पहले 45 वर्ष से ऊपर के सभी कैदियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसके बाद 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के कैदियों को कोरोना टीका लगेगा.

बिहार के जेलों में बंद हैं 55 हजार कैदी
बता दें कि बिहार के सभी जिलों में 43 हजार कैदियों को रखने की क्षमता है. फिलहाल 55 हजार कैदी सभी जिलों के जेलों में बंद हैं. जेल प्रशासन की ओर से जेल में बंद कैदियों के परिजनों से उनका आधार कार्ड भेजने या व्हाट्सएप के माध्यम से मंगवा कर उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.