पटना: आर्थिक अपराध इकाई से मिल रही जानकारी के अनुसार भागलपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. साइबर अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से उड़ाई गई राशि की वापसी हुई है. तातारपुर थाना कांड संख्या 108/2020 8 अगस्त को दर्ज करवाया गया था. दिनांक 1 अगस्त को तातारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद फैसल बिन अब्दुल अजीज के द्वारा एक फ्रॉड कॉल का जवाब देने के उपरांत उनके खाते से साइबर ठगों के द्वारा 314735 रुपये उड़ा लिया गया था.
पेटीएम नोडल अधिकारी से किया गया संपर्क
इस घटना को लेकर पीड़ित की ओर से तातारपुर थाना अंतर्गत मामला दर्ज करवाया गया था. उक्तकांड में त्वरित कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर ने साइबर सेल भागलपुर को निर्देशित किया गया था. साइबर सेल द्वारा उपरोक्त घटना का सूचना संकलन करते हुए खाते से कटे पैसे जो साइबर अपराधी के द्वारा पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर किया गया था. वापस कराने हेतु पेटीएम नोडल से संपर्क स्थापित किया गया.
खाते में पैसा हुआ वापस
अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया कि ठग ने 1 लाख को छोड़कर शेष राशि का उपयोग कर लिया था. इसके बाद तत्काल ठग के खाते को फ्रिज किया गया. शेष राशि 1 लाख को पुन वापस कराने के लिए पेटीएम नोडल को अनुरोध किया गया था, जिसके क्रम में वादी के खाते में फ्रीज राशि को वापस कराया गया.