पटना: राजधानी के बेली रोड स्थित आरपीएस मोड़ पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसे लाल किला का रूप दिया जा रहा है. आज नवरात्रि का सप्तमी तिथि है. जिससे कई जगहों पर माता रानी का पट खुल चुका है. श्रद्धालुओं में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह है. धूमधाम से शहर में दुर्गापूजा का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं, पटना के बेली रोड स्थित आरपीएस मोड़ पर भी मां दुर्गा का पट सुबह से ही खुल चुका है. जिसके बाद से माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
पूजा पंडाल को स्थानीय कारीगरों ने बनाया
आरपीएस मोड़ पर इस बार लाल किले की आकृति का पंडाल बनाया गया है. इसे स्थानीय कारीगरों ने ही बनाया है. आस्था क्लब दुर्गा पूजा समिति की ओर से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा पंडाल में महिषासुर का वध करते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. प्रतिमा में मां दुर्गा शेर पर विराजमान है. देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ-साथ भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती के साथ भगवान कार्तिकेय की भी प्रतिमा स्थापित की गई है.
1995 से दुर्गा पूजा का किया जा रहा है आयोजन
आस्था क्लब पूजा समिति के अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि लाल किले की आकृति जैसा इस बार पंडाल बना है. इसे यहां के स्थानीय कलाकारों ने ही बनाया है. कारीगर 1 महीने से यहां आकर मूर्ति को मूर्त रूप देने में जुटे थे. राजू कुमार ने बताया कि सुबह 7:00 बजे मां का पट खुल गया. जिसके बाद से लगातार भक्तों की भीड़ आ रही है. उन्होंने कहा कि हर साल यहां का पंडाल देखने अच्छी तादाद में लोग आते हैं. वहीं, जैसे-जैसे शाम होती है, यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है. वहीं, उन्होंने कहा कि साल 1995 से लगातार यहां दुर्गा पूजन का आयोजन किया जा रहा है.