पटनाः 20 साल बाद बिहार में भारी तूफान की संभावना जताई जा रही है. आपदा प्रबंधन विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया. 16 और 17 अप्रैल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वज्रपात, ओलापात, 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने की आशंका जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि राज्य के सीमांचल सहित कई क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान कई हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं. इस दौरान अगले दो-चार दिनों तक तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया, किशनगंज सहित विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है.
इस प्रकार रहा शहरों का तापमान
राज्य के अन्य शहरों में बुधवार को गया का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 20.8 डिग्री तथा पूर्णिया का 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी
आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सीमावर्ती जिले पूर्वी चंपारण, पश्चमी चंपारण समेत पूरे राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि कल रात से ही तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हो रही है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. राज्य के सीमावर्ती जिले पूर्वी चंपारण, पश्चमी चंपारण समेत पूरे राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
तापमान में गिरावट दर्ज
इस बीच, पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह मौसम साफ है और धूप निकली है. हालांकि, मंगलवार की शाम राज्य के कई क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.