ETV Bharat / state

बिहार: प्राइमरी टीचर्स की निकाली गई वैकेंसी, 1 लाख रिक्तियों पर ऐसे होगी नियोजन प्रक्रिया - education system of bihar

लंबे समय से नियोजन के इंतजार में बैठे टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार शिक्षा विभाग ने प्राइमरी टीचर्स वैकेंसी की नियोजन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 5:47 PM IST

पटना: लंबे समय से नियोजन के इंतजार में बैठे टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार शिक्षा विभाग ने प्राइमरी टीचर्स की वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए 25 जुलाई से नियोजन की प्रक्रिया शुरू होगी. लंबे समय से प्राइमरी और मिडिल स्कूल में शिक्षकों के नियोजन की मांग हो रही थी.

बिहार विधान मंडल में शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान गुरुवार को शिक्षा मंत्री बुरी तरह घिर गए. इन सबके बीच बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने लंबे समय से नियोजन की प्रतीक्षा कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी निकाली है. बिहार में करीब 1लाख पदों पर प्राइमरी टीचर्स का नियोजन होना है. शिक्षा विभाग ने 25 जुलाई से नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

  • 25 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण होगा.
  • 29 जुलाई तक रिक्तियों का समेकन होगा.
  • 3 अगस्त से 5 अगस्त के बीच नियोजन से जुड़े कर्मियों का जिला और प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण होगा.
  • 16 अगस्त तक जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन और निकाय नियोजन इकाइयों को भेजा जाएगा.
  • 20 अगस्त को सभी नियोजन इकाई नियोजन हेतु सूचना का प्रकाशन करेंगे.
  • इसके बाद टीईटी पास अभ्यर्थी 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच आवेदन करेंगे.
    जानकारी देते संवाददाता
  • 26 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच मेधा सूची की तैयारी होगी,जिस पर नियोजन समिति का अनुमोदन 17 अक्टूबर तक होगा.
  • 21 अक्टूबर तक मेधा सूची का प्रकाशन होगा जिस पर आपत्ति 22 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच दर्ज कराई जा सकेगी.
  • मेधा सूची पर आपत्तियों का निराकरण 11 नवंबर तक होगा.
  • इसके बाद मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 14 नवंबर को होगा.
  • जिला द्वारा पंचायत और प्रखंड के मेघा सूची का अनुमोदन 25 नवंबर तक करना है और नियोजन इकाई द्वारा मेरा सूची का सार्वजनिक कारण 29 नवंबर तक करना है.
  • आवेदन के साथ संलग्न प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान और चयन सूची का निर्माण 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक होगा.
  • 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच नियोजन इकाई नियोजन पत्र बाटेंगे.

इस पूरी बहाली में प्राइमरी टीचर्स के लिए टीईटी पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. गौरतलब है कि बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. शिक्षा विभाग ने 12 जून को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया था कि प्राथमिक विद्यालयों के एक लाख रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी. वहीं, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जो 38 हजार पद खाली है उन पर भी नियमानुसार शिक्षकों को नियुक्ती की जाएगी. इसके बाद आज इस नियोजन की तिथि निर्धारित कर दी गई है.

जानकारी देते एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री (फाइल फुटेज)

इतने पद हैं खाली
शिक्षा विभाग के एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री आरके महाजन ने कहा जानकारी देते हुए बताया था कि प्रारंभिक विद्यालयों में लगभग एक लाख रिक्तियां हैं, जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 38000 रिक्तियां हैं. इन सभी रिक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. इसके लिए आरक्षण के जो भी नियम हैं, उनका पालन किया जाएगा. महाजन ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी.

पटना: लंबे समय से नियोजन के इंतजार में बैठे टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार शिक्षा विभाग ने प्राइमरी टीचर्स की वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए 25 जुलाई से नियोजन की प्रक्रिया शुरू होगी. लंबे समय से प्राइमरी और मिडिल स्कूल में शिक्षकों के नियोजन की मांग हो रही थी.

बिहार विधान मंडल में शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान गुरुवार को शिक्षा मंत्री बुरी तरह घिर गए. इन सबके बीच बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने लंबे समय से नियोजन की प्रतीक्षा कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी निकाली है. बिहार में करीब 1लाख पदों पर प्राइमरी टीचर्स का नियोजन होना है. शिक्षा विभाग ने 25 जुलाई से नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने संबंधित आदेश जारी कर दिया है.

  • 25 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण होगा.
  • 29 जुलाई तक रिक्तियों का समेकन होगा.
  • 3 अगस्त से 5 अगस्त के बीच नियोजन से जुड़े कर्मियों का जिला और प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण होगा.
  • 16 अगस्त तक जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन और निकाय नियोजन इकाइयों को भेजा जाएगा.
  • 20 अगस्त को सभी नियोजन इकाई नियोजन हेतु सूचना का प्रकाशन करेंगे.
  • इसके बाद टीईटी पास अभ्यर्थी 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच आवेदन करेंगे.
    जानकारी देते संवाददाता
  • 26 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच मेधा सूची की तैयारी होगी,जिस पर नियोजन समिति का अनुमोदन 17 अक्टूबर तक होगा.
  • 21 अक्टूबर तक मेधा सूची का प्रकाशन होगा जिस पर आपत्ति 22 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच दर्ज कराई जा सकेगी.
  • मेधा सूची पर आपत्तियों का निराकरण 11 नवंबर तक होगा.
  • इसके बाद मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 14 नवंबर को होगा.
  • जिला द्वारा पंचायत और प्रखंड के मेघा सूची का अनुमोदन 25 नवंबर तक करना है और नियोजन इकाई द्वारा मेरा सूची का सार्वजनिक कारण 29 नवंबर तक करना है.
  • आवेदन के साथ संलग्न प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान और चयन सूची का निर्माण 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक होगा.
  • 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच नियोजन इकाई नियोजन पत्र बाटेंगे.

इस पूरी बहाली में प्राइमरी टीचर्स के लिए टीईटी पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. गौरतलब है कि बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. शिक्षा विभाग ने 12 जून को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया था कि प्राथमिक विद्यालयों के एक लाख रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी. वहीं, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जो 38 हजार पद खाली है उन पर भी नियमानुसार शिक्षकों को नियुक्ती की जाएगी. इसके बाद आज इस नियोजन की तिथि निर्धारित कर दी गई है.

जानकारी देते एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री (फाइल फुटेज)

इतने पद हैं खाली
शिक्षा विभाग के एडीशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री आरके महाजन ने कहा जानकारी देते हुए बताया था कि प्रारंभिक विद्यालयों में लगभग एक लाख रिक्तियां हैं, जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 38000 रिक्तियां हैं. इन सभी रिक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. इसके लिए आरक्षण के जो भी नियम हैं, उनका पालन किया जाएगा. महाजन ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाएगी.

Intro:बिहार में लंबे समय से नियोजन के इंतजार में बैठे टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। सरकार ने प्राइमरी टीचर्स के नियोजन की तिथि घोषित कर दी है। ज्यादा जानकारी दे रहे हैं हमारे पटना संवाददाता अमित वर्मा।


Body:बिहार विधान मंडल में शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान गुरुवार को शिक्षा मंत्री बुरी तरह घिर गए और इन सबके बीच बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने लंबे समय से नियोजन की प्रतीक्षा कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी निकाली है बिहार में करीब 100000 पदों पर प्राइमरी टीचर्स का नियोजन होना है शिक्षा विभाग ने 25 जुलाई से नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
इसके मुताबिक 25 जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण होगा 29 जुलाई तक रिक्तियों का समेकन होगा 3 अगस्त से 5 अगस्त के बीच नियोजन से जुड़े कर्मियों का जिला और प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण होगा 16 अगस्त तक जिला द्वारा रोस्टर का अनुमोदन और निकाय नियोजन इकाइयों को भेजा जाएगा। 20 अगस्त को सभी नियोजन इकाई नियोजन हेतु सूचना का प्रकाशन करेंगे। इसके बाद टीईटी पास अभ्यर्थी 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच आवेदन करेंगे। 26 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच मेधा सूची की तैयारी होगी जिस पर नियोजन समिति का अनुमोदन 17 अक्टूबर तक होगा। 21 अक्टूबर तक मेधा सूची का प्रकाशन होगा जिस पर आपत्ति 22 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच दर्ज कराई जा सकेगी।
मेधा सूची पर आपत्तियों का निराकरण 11 नवंबर तक होगा। इसके बाद मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 14 नवंबर को होगा। जिला द्वारा पंचायत और प्रखंड के मेघा सूची का अनुमोदन 25 नवंबर तक करना है और नियोजन इकाई द्वारा मेरा सूची का सार्वजनिक कारण 29 नवंबर तक करना है। इसके बाद आवेदन के साथ संलग्न प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान और चयन सूची का निर्माण 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक होगा और इसके बाद आखिरकार 9 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच नियोजन इकाई नियोजन पत्र बाटेंगे।


Conclusion:बता दें कि बिहार में प्राइमरी टीचर या नहीं कक्षा एक से कक्षा 8 तक के टीचर्स की भारी कमी है। करीब 100000 शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया का इंतजार बिहार के हजारों टीईटी पास अभ्यर्थी कर रहे हैं। पिछले दिनों टीईटी पास अभ्यर्थियों ने इसे लेकर आंदोलन भी किया था, जिसके बाद सरकार ने टीईटी पास वैसे अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी जो 2012 में टीटी पास हुए थे, अगले 2 साल के लिए बढ़ा दी है और अब इस वैकेंसी के जरिए टीईटी पास अभ्यर्थी विभिन्न नियोजन इकाइयों में अप्लाई कर सकेंगे।

पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.