पटना: अगर आप बिहार पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कुल 2446 पदों पर जल्द ही बहाली होनी है. बिहार पुलिस और जेल में बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है. दारोगा के दो हजार से ज्यादा पदों के अलावा सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के पद पर भी नियुक्ति का विज्ञापन मंगलवार को जारी किया गया. यह बहाली बीपीएससी(बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग) की ओर से की जाएगी.
22 अगस्त से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
तीनों पदों पर बहाली के लिए आवेदक 22 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर पाऐंगे. आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 25 सितम्बर तय की गई है. तीनों पदों पर नियुक्ति के लिए संयुक्त परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी. लिखित परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा.
-
कश्मीर में शहीद हुआ बिहार का लाल, बेटे ने कहा- आज ही पापा से हुई थी बात#BiharNews #Kashmir #Ceasefire #RaviRanjan
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/BPA6nSvlXC
">कश्मीर में शहीद हुआ बिहार का लाल, बेटे ने कहा- आज ही पापा से हुई थी बात#BiharNews #Kashmir #Ceasefire #RaviRanjan
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019
https://t.co/BPA6nSvlXCकश्मीर में शहीद हुआ बिहार का लाल, बेटे ने कहा- आज ही पापा से हुई थी बात#BiharNews #Kashmir #Ceasefire #RaviRanjan
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 20, 2019
https://t.co/BPA6nSvlXC
इतने पदों पर होगी भर्ती
आयोग की ओर जारी विज्ञापन के मुताबिक बिहार पुलिस में दारोगा के 2064 और सार्जेंट के 215 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं, कारा विभाग के अधीन सहायक जेल अधीक्षकों की 167 पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें सहायक जेल अधीक्षक के 42 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रहेंगे.
इन चरणों से गुजरेंगे आवेदक
विज्ञापन जारी किए जाने के साथ ही बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसमें अभ्यर्थियों को तीन परीक्षाओं से गुजरना होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके आधार पर मुख्य लिखित परीक्षा के लिए सलेक्शन होगा. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा देनी होगी. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जाएगी.