ETV Bharat / state

तेजस्वी का सूमो पर पलटवार, बोले- देश की सभी एजेंसी BJP के पास, मेरे खिलाफ शौक से करा ले जांच - पटना की खबर

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सभी सर्वोच्च जांच एजेंसी बीजेपी के हाथ में है. वह जो जांच करवा सकते हैं करवा लें. हमें कोई अपत्ति नहीं है.

तेजस्वी
तेजस्वी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 2:29 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीते दिनों उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर गलत तरीके से संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाया था. इसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सभी जांच एजेंसी बीजेपी के हाथ में है, जो जांच चाहती है शौक से करा ले.

तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के पास इतनी कम उम्र में इतनी संपत्ति कहां से आई. उनकी सभी संपत्ति की जांच हम कराएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जांच से हमें कोई आपत्ति नहीं है'
इस का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सभी सर्वोच्च जांच एजेंसी उनके हाथ में है. वह शौक से जांच करवा सकते हैं. इस पर हमारी कोई आपत्ति नहीं है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार जिस तरह से हमारे परिवार के ऊपर गलत ढंग से जांच में फंसा रही है, उससे साफ होता जा रहा है कि देश की सभी जांच एजेंसी उनके ही हाथ में है.

'चुनाव आयोग में भी करेंगे शिकायत'
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर कम समय में संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाए हुए कहा है कि हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं और चुनाव आयोग में भी इस बात की शिकायत करेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव के समय क्या एक बार फिर से तेजस्वी यादव को जांच का सामना करना पड़ सकता है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीते दिनों उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर गलत तरीके से संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाया था. इसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सभी जांच एजेंसी बीजेपी के हाथ में है, जो जांच चाहती है शौक से करा ले.

तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के पास इतनी कम उम्र में इतनी संपत्ति कहां से आई. उनकी सभी संपत्ति की जांच हम कराएंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जांच से हमें कोई आपत्ति नहीं है'
इस का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की सभी सर्वोच्च जांच एजेंसी उनके हाथ में है. वह शौक से जांच करवा सकते हैं. इस पर हमारी कोई आपत्ति नहीं है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार जिस तरह से हमारे परिवार के ऊपर गलत ढंग से जांच में फंसा रही है, उससे साफ होता जा रहा है कि देश की सभी जांच एजेंसी उनके ही हाथ में है.

'चुनाव आयोग में भी करेंगे शिकायत'
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर कम समय में संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाए हुए कहा है कि हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं और चुनाव आयोग में भी इस बात की शिकायत करेंगे. अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव के समय क्या एक बार फिर से तेजस्वी यादव को जांच का सामना करना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.