पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बिहार दौरे पर हैं. बुधवार को वो पटना कदमकुंआ महिला चरखा समिति स्थित जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य जेपी के कार्यों की काफी चर्चा की. वहीं, जब उनसे राज्य में रोजगार की समस्या को लेकर सवाल किया गया तो बचते नजर आए.
कदमकुंआ पहुंचे तेजस्वी सूर्या ने बताया इस देश की आजादी में जेपी और युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है. बीजेपी युवा मोर्चा जेपी के आदर्शों पर काम करेगी. आज देश की कई बड़ी पार्टियां जेपी के नाम पर अपनी दुकान खोले बैठी है. देश में बस एक ही पार्टी है जो जेपी के सिद्धांतों का पार्टी के अंदर और बाहर पालन करती है.
तेजस्वी के दावों पर सूर्या ने साधी चुप्पी
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ऐलान किया है कि उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि बिहार के युवाओं के साथ मिलकर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे. वहीं, तेजस्वी यादव के 10 लाख रोजगार के दावों पर सूर्या ने चुप्पी साध ली.