पटनाः बिहार में यात्रा पर सियासत लगातार जारी है. कई दलों की ओर से यात्रा की जा रही है और अब एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी 18 और 19 मार्च को सीमांचल अधिकार यात्रा करने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीतिक दलों की अपनी-अपनी राय है. जेडीयू और राजद में इसे लेकर चिंता बढ़ गई है और ये दोनों दल ओवैसी को एक बार फिर बीजेपी की बी टीम बताने लगे हैं. हालांकि इनका ये भी कहना है कि इससे कोई फायदा एआईएमआईएम को होने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Budget Session: 'नीतीश सरकार को मुसलमानों की परवाह नहीं'- AIMIM
सीमांचल अधिकार यात्रा पर सियासत: बिहार में ओवैसी की सीमांचल अधिकार यात्रा पर सियासत भी शुरू है. जहां जदयू के विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा कि 2 दिन क्यों उन्हें 20 साल यात्रा करना होगा तब भी जनता उनके बरगलाने में आने वाली नहीं है. जदयू विधायक ने कहा है इतने कार्यक्रम कर रहे हैं आखिर उनको राशि कहां से आ रही है लेकिन उनके खिलाफ आज तक न ईडी न सीबीआई की कोई कार्रवाई हुई है. जबकि आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनका दल है यात्रा करें क्या दिक्कत है.
हर दल अपना-अपना कार्यक्रम कर रहेः वहीं, बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि हर दल अपना-अपना कार्यक्रम कर रहे हैं. हम लोगों ने भी किया, महागठबंधन ने भी किया तो जब वे कर रहे हैं तो क्यों मिर्ची लग रही है लोगों को. सभी राजनीतिक दल अपना कार्यक्रम करने के लिए स्वतंत्र हैं. इसमें बुराई क्या है. सभी को अधिकार है किसी भी क्षेत्र में कोई भी जा सकता है.
"असदुद्दीन ओवैसी 2 दिन क्या 20 साल भी यात्रा करेंगे तो सीमांचल की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. वो तो बीजेपी की बी टीम की तरह काम करते हैं, इसलिए तो उनके यहां कभी ईडी-सीबीआई का छापा नहीं पड़ता"- विनय चौधरी, विधायक जदयू
"हर दल अपना-अपना कार्यक्रम कर रहे हैं. हम लोगों ने भी किया, महागठबंधन ने भी किया तो जब वे कर रहे हैं तो क्यों मिर्ची लग रही है लोगों को. सभी को अधिकार है किसी भी क्षेत्र में कोई भी जा सकता है"- भाई वीरेंद्र, विधायक आरजेडी