नालंदा: बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने राजगीर पहुंचे. यहां से वापस बिहार शरीफ लौटते वक्त नीरज कुमार ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव और शहाबुद्दीन के साथ-साथ अनंत सिंह, सभी को एक वंश-गोत्र का बताया. नीरज कुमार ने लालू यादव को घेरते हुए कहा कि ये सभी उनके पोसुआ हैं.
नीरज कुमार ने अनंत सिंह पर बयान देते हुए कहा कि अपराध करने वाला हर व्यक्ति यही कहता है कि, उसे फंसाने का काम किया गया है, लेकिन जिस व्यक्ति पर 50 से 52 मुकदमे दर्ज हों. उसे कोई कैसे फंसा सकता है. अनंत सिंह पर जदयू के विधायक होने के बाद 24-25 मुकदमा दर्ज हुआ. दो बार उन्हें जेल की यात्रा भी करनी पड़ी. ऐसी प्रवृत्ति के लोग कानून के राज का जयकारा नहीं करते हैं. बिहार में कानून का राज है.
जैसी करनी-वैसी भरनी-नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि अपराध करने पर कोई किसी को फंसाता नही हैं. जैसी करनी होती है, वैसी भरनी होती है. उन्होंने यह भी कहा कि जदयू ने अनंत सिंह जैसे लोगों से तो पिंड छुड़ा लिया लेकिन ये लोग लालू प्रसाद के राजनीतिक पोसुआ हैं. तेजस्वी यादव जो बैड एलिमेंट कहा करते थे, आज गुड एलिमेंट के रूप में उनका प्रचार करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने राजनीतिक दल के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि बिहार को जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपराध के खिलाफ मनोदशा बनाने का काम किया है. ऐसे मामले में उसे राजनीतिक एजेंडा नहीं बनाना चाहिए.
-
ऐसा था जेटली-नीतीश का दोस्ताना, कई बार नीतीश की NO को जेटली ने कराया था YES#ArunJaitley #RIPArunJaitley #ArunJaitleyrip
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/6YzltrzvG9
">ऐसा था जेटली-नीतीश का दोस्ताना, कई बार नीतीश की NO को जेटली ने कराया था YES#ArunJaitley #RIPArunJaitley #ArunJaitleyrip
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 24, 2019
https://t.co/6YzltrzvG9ऐसा था जेटली-नीतीश का दोस्ताना, कई बार नीतीश की NO को जेटली ने कराया था YES#ArunJaitley #RIPArunJaitley #ArunJaitleyrip
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 24, 2019
https://t.co/6YzltrzvG9
वहीं, अनंत सिंह केस की आईओ एएसपी लिपि सिंह का बचाव करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि, कानून की किसी किताब में नहीं लिखा कि बेटी अपने पिता की गाड़ी में नहीं बैठ सकती.