ETV Bharat / state

बिहार चुनावी महासमर को तैयार: जानें तारीखों के एलान के बाद क्या रही तमाम दलों की प्रतिक्रिया - tejashwi's response on election date

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस पर राज्य के राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आने लगी है. जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस और एलजेपी के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. एनडीए के नेताओं ने इस घोषणा का स्वागत किया है. वहीं, महागठबंधन ने इसे जनता पर चुनाव थोपना बताया है.

reaction of NDA and mahagathbandhan leaders on announcement of election dates
reaction of NDA and mahagathbandhan leaders on announcement of election dates
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 8:30 PM IST

पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. बिहार में तीन चरण में चुनाव होंगे. कोरोना महामारी के समय में चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. एनडीए के नेताओं ने कहा कि हम सभी इस चुनाव के लिए तैयार हैं. वहीं, महागठबंधन के नेताओं ने भी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है.

विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आयोग के फैसले का स्वागत किया है.

रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. एनडीए पूरी बहुमत से जीत हासिल करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि एनडीए में किसी तरह का मतभेद नहीं हैं. हम सभी साथ हैं.

शहनावज हुसैन, बीजेपी प्रवक्ता

हमारा मुकाबला बीजेपी से: तेजस्वी यादव
चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है. जेडीयू हमारे लिए मायने नहीं रखती, लड़ाई बीजेपी से है.'

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

प्रचंड बहुमत वाली एनडीए की सरकार बनेगी: जेडीयू
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हम लोग चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बिहार में फिर से प्रचंड बहुमत वाली एनडीए की सरकार बनेगी. चुनाव की तारीखों का हमें काफी दिनों से इंतजार था. ये चुनाव लालू यादव के 15 सालों के कुशासन और जंगलराज और नीतीश कुमार के नूतन और नवीन बिहार बनाने के 15 साल के बीच का चुनाव है.

केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, जेडीयू

बिहार की जनता पर चुनाव थोप दिया गया : कांग्रेस
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव करवाना खतरे से खाली नहीं होगा. स्थिति सामान्य होने तक इंतजार करना बेतहर होता. अब बिहार की जनता पर चुनाव थोप दिया गया है तो सभी राजनीतिक दलों को अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी ही होगी. महागठबंधन पूरे ताकत से चुनाव में उतरेगा. वहीं, कांग्रेस 15 साल की एनडीए सरकार की कमियों को जनता के सामने रखेगी.

तारिक अनवर, कांग्रेस नेता

चुनाव की घोषणा स्वागत योग्य- लोजपा
बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा को लोजपा ने स्वागत योग्य बताया है. लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के बातों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ये सबसे बड़ा चुनाव है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग ने सारा निर्णय लिया है. वहीं, लोजपा पहले भी चुनाव आयोग के निर्णय का पालन की है, अभी भी करेगी और भविष्य में भी निर्णय का पालन करेगी.

चंदन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, लोजपा

तीन चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होगा. पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी, जबकि दूसरे फेज में मतदान 3 नवंबर को होगा. इसके बाद 7 नवंबर को तीसरे फेज में मतदान होगा. वहीं, 10 नंवबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने इस बार कोरोनाकाल के मद्देनजर पूरी चुनाव प्रक्रिया करवाने की गाइडलाइंस जारी की है.

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. 243 में से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. 2015 में राज्य में 6.68 करोड़ वोटर थे. इनमें 56 फीसदी लोगों ने ही चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

इतने मतदाता डालेंगे वोट
इस बार चुनाव में 7 करोड़ 79 लाख वोटर है. 3 करोड़ 79 लाख पुरूष वोटर और 3 करोड़ 39 लाख महिला वोटर हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस बार वोट डालने के लिए एक घंटा अधिक वक्त रखा गया है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसा नहीं होगा.

चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल
इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या और मैनपावर को बढ़ाया गया है. मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी. प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे. हर पोलिंग बूथ पर साबुन और सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी.

पहला चरण : 16 जिलों में मतदान

1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन

8 अक्टूबर- नामांकन की अंतिम तिथि

71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग

दूसरा चरण : 17 जिलों में मतदान

9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन

18 अक्टूबर- नामांकन की अंतिम तिथि

94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग

तीसरा चरण: 15 जिलों में मतदान

13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन

20 अक्टूबर- नामांकन की अंतिम तिथि

78 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग

मतगणना: 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. बिहार में तीन चरण में चुनाव होंगे. कोरोना महामारी के समय में चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. एनडीए के नेताओं ने कहा कि हम सभी इस चुनाव के लिए तैयार हैं. वहीं, महागठबंधन के नेताओं ने भी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया है.

विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आयोग के फैसले का स्वागत किया है.

रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. एनडीए पूरी बहुमत से जीत हासिल करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि एनडीए में किसी तरह का मतभेद नहीं हैं. हम सभी साथ हैं.

शहनावज हुसैन, बीजेपी प्रवक्ता

हमारा मुकाबला बीजेपी से: तेजस्वी यादव
चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है. जेडीयू हमारे लिए मायने नहीं रखती, लड़ाई बीजेपी से है.'

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

प्रचंड बहुमत वाली एनडीए की सरकार बनेगी: जेडीयू
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हम लोग चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बिहार में फिर से प्रचंड बहुमत वाली एनडीए की सरकार बनेगी. चुनाव की तारीखों का हमें काफी दिनों से इंतजार था. ये चुनाव लालू यादव के 15 सालों के कुशासन और जंगलराज और नीतीश कुमार के नूतन और नवीन बिहार बनाने के 15 साल के बीच का चुनाव है.

केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, जेडीयू

बिहार की जनता पर चुनाव थोप दिया गया : कांग्रेस
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव करवाना खतरे से खाली नहीं होगा. स्थिति सामान्य होने तक इंतजार करना बेतहर होता. अब बिहार की जनता पर चुनाव थोप दिया गया है तो सभी राजनीतिक दलों को अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी ही होगी. महागठबंधन पूरे ताकत से चुनाव में उतरेगा. वहीं, कांग्रेस 15 साल की एनडीए सरकार की कमियों को जनता के सामने रखेगी.

तारिक अनवर, कांग्रेस नेता

चुनाव की घोषणा स्वागत योग्य- लोजपा
बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा को लोजपा ने स्वागत योग्य बताया है. लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के बातों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ये सबसे बड़ा चुनाव है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग ने सारा निर्णय लिया है. वहीं, लोजपा पहले भी चुनाव आयोग के निर्णय का पालन की है, अभी भी करेगी और भविष्य में भी निर्णय का पालन करेगी.

चंदन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, लोजपा

तीन चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होगा. पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी, जबकि दूसरे फेज में मतदान 3 नवंबर को होगा. इसके बाद 7 नवंबर को तीसरे फेज में मतदान होगा. वहीं, 10 नंवबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने इस बार कोरोनाकाल के मद्देनजर पूरी चुनाव प्रक्रिया करवाने की गाइडलाइंस जारी की है.

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. 243 में से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. 2015 में राज्य में 6.68 करोड़ वोटर थे. इनमें 56 फीसदी लोगों ने ही चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

इतने मतदाता डालेंगे वोट
इस बार चुनाव में 7 करोड़ 79 लाख वोटर है. 3 करोड़ 79 लाख पुरूष वोटर और 3 करोड़ 39 लाख महिला वोटर हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस बार वोट डालने के लिए एक घंटा अधिक वक्त रखा गया है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसा नहीं होगा.

चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल
इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या और मैनपावर को बढ़ाया गया है. मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी. प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे. हर पोलिंग बूथ पर साबुन और सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी.

पहला चरण : 16 जिलों में मतदान

1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन

8 अक्टूबर- नामांकन की अंतिम तिथि

71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोटिंग

दूसरा चरण : 17 जिलों में मतदान

9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन

18 अक्टूबर- नामांकन की अंतिम तिथि

94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग

तीसरा चरण: 15 जिलों में मतदान

13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन

20 अक्टूबर- नामांकन की अंतिम तिथि

78 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग

मतगणना: 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

Last Updated : Sep 25, 2020, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.