नई दिल्ली/पटना: जहानाबाद के पूर्व सांसद और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सेक्यूलर के अध्यक्ष अरुण कुमार ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज का निधन हो जाना, देश के लिए भारी नुकसान है. उनके जैसा वक्ता राजनीति में बहुत ही कम देखा है. देश को उनकी कमी खलेगी.
सुषमा स्वराज के घर जाकर दी श्रद्धांजलि
अरुण कुमार ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जब वह एक्सटर्नल अफेयर्स कमिटी के सदस्य थे, तब सुषमा स्वराज के साथ 5 साल काम करने का मौका मिला था. काम के दौरान उनका एक अलग ही रुप देखने के मिला था. बता दें कि पूर्व सांसद अरुण कुमार उनके घर श्रद्धांजलि देने गए थे.
मॉरीशस में हुई थी मुलाकात
ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि सुषमा स्वराज से उनकी मुलाकात एक बार मॉरीशस में हुई थी. उस दौरान पूर्व विदेश मंत्री सुषमा जी उनका खासा ध्यान रखती थी. उनके जैसा नेता बहुत कम देखने को मिला है. वह सुषमा स्वराज से बहुत कुछ सीखते भी थे.
-
भावुक हुए रविशंकर प्रसाद, कहा- सुषमा स्वराज के रूप में मैंने बड़ी बहन को खो दिया@rsprasad #SushmaSwaraj #RIPSushmaSwaraj
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/zSSI6ie6W6
">भावुक हुए रविशंकर प्रसाद, कहा- सुषमा स्वराज के रूप में मैंने बड़ी बहन को खो दिया@rsprasad #SushmaSwaraj #RIPSushmaSwaraj
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 7, 2019
https://t.co/zSSI6ie6W6भावुक हुए रविशंकर प्रसाद, कहा- सुषमा स्वराज के रूप में मैंने बड़ी बहन को खो दिया@rsprasad #SushmaSwaraj #RIPSushmaSwaraj
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 7, 2019
https://t.co/zSSI6ie6W6
3 बजे होगा दाह संस्कार
बता दें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात में हर्ट अटैक से निधन हो गया था. निधन की खबर के बाद से ही सभी नेताओं ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. बताया जा रहा है कि आज शाम 3 बजे दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका दाह संस्कार किया जाएगा.