ETV Bharat / state

आरसीपी सिंह ने किससे लिए कहा...'बाएं-दाएं नहीं करें, 2025 तक काम करें' - आरसीपी सिंह ने कहा दाएं बाएं नहीं करें

जेडीयू स्टार प्रचारकों की लिस्ट (JDU Star Campaigners) में शामिल नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने तल्ख लहजे में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 15 लोगों में कितनों को जानते हैं, क्या ये सब लोग सक्षम हैं. ये सब चलता रहता है. जीवन लंबा है, धैर्य रखें.

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 5:34 PM IST

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन नहीं हो पाया है, जिस वजह से दोनों दलों के बीच तनातनी बढ़ गई है. इस बीच जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने तल्ख लहजे में कहा कि कुछ लोग मनोरंजन करते हैं, उन्हें करने दीजिए. बिहार की जनता ने 2020 में 2025 तक एनडीए की सरकार को काम करने के लिए अवसर दिया है. लिहाजा हमें सिर्फ काम पर फोकस रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'आरसीपी बाबू जवाब देंगे कि BJP से गठबंधन क्यों नहीं हुआ, हमलोगों ने तो उन पर भरोसा कर इंतजार किया'

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि एनडीए ने बिहार के लिए काम करने का संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को काम करने के लिए बैठाया गया है तो वो काम करेंगे. बीच में किसी को दाएं-बाएं करने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो हमारे शुभचिंतक हैं, जो सपोर्टर हैं उनको क्या लगेगा. जिन्हें भजन, कीर्तन और कव्वाली करना है वो करते रहें लेकिन उन्हें जो काम दिया जाता है वो उसे बहुत ही ईमानदारी से करते हैं.

वहीं, उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जेडीयू स्टार प्रचारकों की लिस्ट (JDU Star Campaigners) में अपना नाम नहीं होने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि लिस्ट में जिन 15 लोगों का स्टार प्रचारक में नाम है, उसमें आप कितने को जानते हैं, क्या ये सब लोग सक्षम हैं. ये सब चलता रहता है. जीवन लंबा है, धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि जेडीयू में नेता नीतीश कुमार हैं और उनके अनुसार सभी लोग काम करते हैं. सबको उनके नेतृत्व में काम करने के लिए ही जनता ने जनादेश दिया है. सबको जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

जेडीयू नेता ने दावा किया कि बिहार में एनडीए एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में जिनको जो दायित्व मिला है, वो उसके अनुसार बिहार की जनता के लिए काम करते रहेंगे. आपको बताएं कि जेडीयू ने 15 स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है, उसमें न तो सीएम नीतीश कुमार का नाम है और न ही आरसीपी सिंह का. यहां ये समझना भी महत्वपूर्ण होगा कि आरसीपी को ही यूपी चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए अधिकृत किया गया था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद से माना जा रहा है कि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह उनसे काफी नाराज हैं.

ये भी पढ़ें: ...तो नीतीश कुमार यूपी चुनाव में नहीं करेंगे प्रचार! RCP भी OUT, देखें JDU स्टार प्रचारकों की लिस्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन नहीं हो पाया है, जिस वजह से दोनों दलों के बीच तनातनी बढ़ गई है. इस बीच जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने तल्ख लहजे में कहा कि कुछ लोग मनोरंजन करते हैं, उन्हें करने दीजिए. बिहार की जनता ने 2020 में 2025 तक एनडीए की सरकार को काम करने के लिए अवसर दिया है. लिहाजा हमें सिर्फ काम पर फोकस रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'आरसीपी बाबू जवाब देंगे कि BJP से गठबंधन क्यों नहीं हुआ, हमलोगों ने तो उन पर भरोसा कर इंतजार किया'

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि एनडीए ने बिहार के लिए काम करने का संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को काम करने के लिए बैठाया गया है तो वो काम करेंगे. बीच में किसी को दाएं-बाएं करने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो हमारे शुभचिंतक हैं, जो सपोर्टर हैं उनको क्या लगेगा. जिन्हें भजन, कीर्तन और कव्वाली करना है वो करते रहें लेकिन उन्हें जो काम दिया जाता है वो उसे बहुत ही ईमानदारी से करते हैं.

वहीं, उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जेडीयू स्टार प्रचारकों की लिस्ट (JDU Star Campaigners) में अपना नाम नहीं होने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि लिस्ट में जिन 15 लोगों का स्टार प्रचारक में नाम है, उसमें आप कितने को जानते हैं, क्या ये सब लोग सक्षम हैं. ये सब चलता रहता है. जीवन लंबा है, धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि जेडीयू में नेता नीतीश कुमार हैं और उनके अनुसार सभी लोग काम करते हैं. सबको उनके नेतृत्व में काम करने के लिए ही जनता ने जनादेश दिया है. सबको जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

जेडीयू नेता ने दावा किया कि बिहार में एनडीए एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में जिनको जो दायित्व मिला है, वो उसके अनुसार बिहार की जनता के लिए काम करते रहेंगे. आपको बताएं कि जेडीयू ने 15 स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की है, उसमें न तो सीएम नीतीश कुमार का नाम है और न ही आरसीपी सिंह का. यहां ये समझना भी महत्वपूर्ण होगा कि आरसीपी को ही यूपी चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए अधिकृत किया गया था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद से माना जा रहा है कि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह उनसे काफी नाराज हैं.

ये भी पढ़ें: ...तो नीतीश कुमार यूपी चुनाव में नहीं करेंगे प्रचार! RCP भी OUT, देखें JDU स्टार प्रचारकों की लिस्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 29, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.