पटना: जदयू प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के साथ बैठक कर संवाद किया. बैठक के पहले दिन कुल नौ प्रकोष्ठों-छात्र जदयू, महादलित प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ, दलित प्रकोष्ठ, सवर्ण प्रकोष्ठ, समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ, विधि सेवा प्रकोष्ठ, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ एवं कलमजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों, प्रभारियों एवं प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संवाद किया. बैठक में आरसीपी सिंह ने सभी प्रकोष्ठों को निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें.
ये भी पढ़ें : JDU ने जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी और जिला मुख्य प्रवक्ता की सूची की जारी
कार्यकर्ताओं से की बातचीत
प्रकोष्ठों से संवाद के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रकोष्ठों का दायित्व बनता है कि वे नीचे जाकर ये जानकारी लें कि लोग क्या सोच रहे हैं, उनके सामने कौन-कौन से मुद्दे हैं, उनकी समस्याएं क्या हैं और उन समस्याओं के समाधान के लिए क्या किया जा सकता है. लोगों के बीच रहकर और उनकी बेहतरी के लिए काम करके ही संगठन को जीवंत रखा जा सकता है. प्रकोष्ठों को उन्होंने निर्देश दिया कि संगठन से जिन साथियों को जोड़ें, उन्हें काम भी दें और काम देने के क्रम में उनकी रुचि और क्षमता को ध्यान में रखें.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें
आरसीपी सिंह ने ये भी कहा कि सुनिश्चित कर लें कि वे पार्टी के प्रति पूर्ण रूप से निष्ठावान हों और समय भी दे सकें. आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार की जितनी कल्याणकारी योजनाएं हैं उनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सभी प्रकोष्ठों का कर्तव्य होना चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी प्रकोष्ठों को निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें. उन्होंने कहा कि जहां सही जानकारी नहीं होती है, वहीं विरोधी ताकतें अफवाह फैलाने में सफल होती हैं. इसके लिए सभी सजग रहें.
इसे भी पढ़ें : आखिर क्यों: बिहार में JDU-BJP साथ-साथ, दूसरों राज्यों में कमल-तीर अलग-अलग
पार्टी सभी के सम्मान रखेगी पूरा ध्यान
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से कहा कि वे संगठन को अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करें. पार्टी सभी के मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी. उन्होंने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों के कार्यों का सही मूल्यांकन हो और प्रदेश नेतृत्व से उनका निरंतर संवाद रहे इसकी समुचित व्यवस्था की जा रही है. संगठन को हर स्तर पर तकनीकी सुविधाओं से लैस किया जाएगा.