ETV Bharat / state

Patna Opposition Meeting: 'नीतीश-लालू उसी के गोद में खेल रहे हैं जिन्होंने लगाया था आपातकाल'.. रवि शंकर प्रसाद

पटना में विपक्षी एकता को लेकर 23 जून को पहली बैठक हुई. बैठक में कोई ठोस नतीजा तो नहीं निकला, लेकिन तमाम नेता आशान्वित दिखे. वहीं भाजपा इस बैठक को लेकर चौतरफा हमला बोला. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज नीतीश हो या लालू उसी के गोद में खेल रहे हैं जिन्होंने आपातकाल लगाया था. पढ़ें पूरी खबर.

रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद
रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:09 PM IST

रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार 23 जून को भाजपा विरोधी दल के नेताओं की बैठक हुई थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में 15 दल के नेताओं ने भाग लिया था. इस बैठक को लेकर बिहार की सियासत गरमा गयी. महागठबंधन और एनडीए के बीच बयानबाजी चलने लगे. महागठबंधन के नेता जहां सफल बता रहे हैं वहीं भाजपा बैठक को लेकर तंज कस रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity : 'अपने घर ठिकाना है नहीं और पूरी दुनिया में घूम रहे'.. विपक्षी दलों की बैठक पर बोले प्रशांत किशोर

"आज नीतीश हो या लालू उसी के गोद में खेल रहे है जिन्होंने आपातकाल लगाया था. जेपी आंदोलन में जिन्होंने कांग्रेस का विरोध किया था आज सत्ता के लोभ में सब कुछ भूल गए हैं, लेकिन जनता देख रही है. समय आने पर ऐसे लोगों को जनता ठीक से जवाब देना जानती है"- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद

दिवा स्वप्न देख रहे हैंः विपक्षी एकजुटता की बैठक के बाद BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि महागठबंधन के नेता दिवा स्वप्न देख रहे हैं. आपस में ही खींचतान चल रहा है और चले हैं मोदी जी से लड़ने. देश में 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार बनती है तो देश में क्या तरक्की होती है मोदी की अमेरिका यात्रा इस बात का सबूत है. दुनिया का सबसे बड़ा देश अमेरिका भी भारत को सम्मान के साथ देखता है.

राहुल के सामने नतमस्तकः वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जेपी मूवमेंट के सिपाही रहे हैं ललन सिंह. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जेपी आंदोलन से निकले नीतीश कुमार और ललन सिंह जैसे लोग आज राहुल गांधी के सामने नतमस्तक हैं.

आगे-आगे देखिये, होता है क्या: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभी शुरुआत है आगे आगे देखिए क्या होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ग्राम पंचायत चुनाव में कई उम्मीदवारों के नॉमिनेशन तक नहीं देने दे रही हैं, लेकिन किसी ने यह विषय नहीं उठाया. यह लोकतंत्र का हनन है. रविशंकर प्रसाद ने केरल में सीपीआई और सीपीएम के बीच बात बनने पर शंका जाहिर की.

रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार 23 जून को भाजपा विरोधी दल के नेताओं की बैठक हुई थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में 15 दल के नेताओं ने भाग लिया था. इस बैठक को लेकर बिहार की सियासत गरमा गयी. महागठबंधन और एनडीए के बीच बयानबाजी चलने लगे. महागठबंधन के नेता जहां सफल बता रहे हैं वहीं भाजपा बैठक को लेकर तंज कस रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity : 'अपने घर ठिकाना है नहीं और पूरी दुनिया में घूम रहे'.. विपक्षी दलों की बैठक पर बोले प्रशांत किशोर

"आज नीतीश हो या लालू उसी के गोद में खेल रहे है जिन्होंने आपातकाल लगाया था. जेपी आंदोलन में जिन्होंने कांग्रेस का विरोध किया था आज सत्ता के लोभ में सब कुछ भूल गए हैं, लेकिन जनता देख रही है. समय आने पर ऐसे लोगों को जनता ठीक से जवाब देना जानती है"- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद

दिवा स्वप्न देख रहे हैंः विपक्षी एकजुटता की बैठक के बाद BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि महागठबंधन के नेता दिवा स्वप्न देख रहे हैं. आपस में ही खींचतान चल रहा है और चले हैं मोदी जी से लड़ने. देश में 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार बनती है तो देश में क्या तरक्की होती है मोदी की अमेरिका यात्रा इस बात का सबूत है. दुनिया का सबसे बड़ा देश अमेरिका भी भारत को सम्मान के साथ देखता है.

राहुल के सामने नतमस्तकः वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जेपी मूवमेंट के सिपाही रहे हैं ललन सिंह. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जेपी आंदोलन से निकले नीतीश कुमार और ललन सिंह जैसे लोग आज राहुल गांधी के सामने नतमस्तक हैं.

आगे-आगे देखिये, होता है क्या: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अभी शुरुआत है आगे आगे देखिए क्या होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ग्राम पंचायत चुनाव में कई उम्मीदवारों के नॉमिनेशन तक नहीं देने दे रही हैं, लेकिन किसी ने यह विषय नहीं उठाया. यह लोकतंत्र का हनन है. रविशंकर प्रसाद ने केरल में सीपीआई और सीपीएम के बीच बात बनने पर शंका जाहिर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.