पटना: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद महागठबंधन के नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जनता ने महागठबंधन पर विश्वास किया है. जिस तरह का एग्जिट पोल सामने आया है. उससे ज्यादा सीट महागठबंधन को बिहार में मिलेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पहले से ही बदलाव चाहती थी और इस चुनाव में बदलाव साफ तौर पर नजर आ रहा था. बिहार की जनता ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मुद्दे पर महागठबंधन को जमकर वोटिंग की.
'सभी वायदे को करेंगे पूरे'
सरकार गठन और मंत्रिमंडल के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि परिणाम आने के बाद ही सरकार के स्वरूप के बारे में कुछ कहा जा सकता है. उसके बाद महागठबंधन के सारे नेता बैठकर इस पर रणनीति तय करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन काफी मजबूत है. हमलोगों ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा. उसी मजबूती के साथ सरकार बनाएंगे.
सरकार गठन के बाद सबसे पहले 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और अन्य सभी प्राथमिक वायदे को पूरा करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे: रणदीप सुरजेवाला
'नियत समय में सभी वायदे करेंगे पूरे'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी और किसान के मामले को लेकर बिहार में काफी काम करना है और हमारी गठबंधन इस काम को नियत समय में पूरा करेगी. वहीं, कांग्रसे के उपमुख्यमंत्री पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद ही इस पर कोई बात होगी.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. जिसमें से 28 अक्टूबर को पहले चरण, 3 नवंबर को दूसरे चरण. जबकि 7 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. चुनाव के नीतीजे 10 नवंबर को आएंगे