पटना: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रैंप वॉक शो भी रखा गया. इसमें डॉक्टरों ने रैंप वॉक किया. एलुमनाई एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया.
आयोजित रैंप वॉक में डॉक्टरों ने किया रैंप वॉक मौके पर पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. रामजी प्रसाद, डॉ. विजय कुमार एवं एलुमनाई एसोसिएशन के संयोजक डॉ. सच्चिदानंद कुमार, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अमर कुमार सहित कई लोगों ने रैंप वॉक किया.
आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से आई अभिनेत्री कायनात अरोड़ा को फैशन शो की जज बनाया गया. डॉक्टरों के रैंप वॉक पर खूब बजी तालियां. पीएमसीएच के पीजी के स्टूडेंट्स और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ने भी इस रैंप वाक मे भाग लिया. पीएमसीएच के अधिक्षक राजीव रंजन प्रसाद कि माने तो पीएमसीएच में सिर्फ इलाज ही नहीं, बल्कि पढ़ाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं.
पुरस्कार में मिली राशि