हैदराबाद. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की पोती कीर्ति सोहाना की विनय के साथ भव्य शादी संपन्न हुई. इस शाही शादी में राजनीति, क्रिकेट, उद्योगपतियों सहित लोकप्रिय अभिनेताओं ने शिरकत की. शाही शादी समारोह का आयोजन रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में हुआ.
विनय संग विवाह बंधन में बंधी कीर्ति
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की पोती कीर्ति सोहाना दोपहर विनय के साथ शादी के बंधन में बंधी. बता दें कि कीर्ति सोहना विजेश्वरी और सुमन की बेटी हैं. वहीं विनय, सुभाषिनी और रघु रायला के पुत्र हैं.
उपराष्ट्रपति भी हुए शामिल
विनय-सोहाना की शादी में हजारों लोग मौजूद रहे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित सैकड़ों विशिष्ट अतिथिगण इस भव्य शादी के गवाह बने.
कौन-कौन थे मुख्य अतिथि
साथ ही इस शादी में अन्य मुख्य अतिथियों की बात की जाए तो राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस चेलमेश्वर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव, जनसेना प्रमुख पवन कल्याण, अभिनेता चिरंजीवी, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शरीक हुए.
वैदिक मंत्रों से गुंजायमान हुआ विवाह मंडप
विनय और सोहाना की शादी पारंपरिक वैदिक मंत्रों, रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई. शादी की पूरी तैयारी भव्य तरीके से की गई थी. पूरी शादी तेलुगू परंपरा के आधार पर हुई. शादी समारोह की बात करें तो शादी के पूरे पंडाल को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया था.
शानदार सजावट
फूल और पत्तों से सजे पंडाल की सजावट देखते ही बनती थी. दुल्हन सोहाना शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वो हंस की पालकी पर सवार होकर शादी के मंडप तक पहुंचीं.
रामोजी राव ने किया कन्यादान
रामोजी राव और उनकी पत्नी रमादेवी ने कन्यादान रस्म को पूरा किया. विवाह की पूरी प्रक्रिया तेलुगू परंपरा और वैदिक अनुष्ठानों के साथ हुआ. इसके बाद दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए.