पटना: राजधानी में जलजमाव को लेकर नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. भाजपा नेता ने पूर्व नगर आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं नगर आयुक्त ने कुछ दिनों पहले वीआरएस ले लिया है. इस मामले पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने नीतीश सरकार में अफसरशाही हावी होने की बात कही है.
'गड़बड़ी की है तो उन्हें सजा मिलेगी'
पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने पूर्व नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में अफसरशाही चल रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व नगर आयुक्त के क्रियाकलापों की जांच होनी चाहिए और अगर वह दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जानी चाहिए. भाजपा सांसद ने कहा कि वीआरएस लेने से कुछ नहीं होता है. अगर उन्होंने गड़बड़ी की है तो उन्हें सजा मिलेगी.
कई इलाकों से नहीं निकला है पानी
बता दें कि 9 दिन बीत जाने के बाद भी पटना के कई इलाके जलमग्न हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कई इलाकों से पानी अभी नहीं निकल पाया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है.