पटना: दानापुर स्थित आर्मी एरिया का रोड काफी दिनों से बंद है. इसको लेकर वहां के रहने वाले लोगों के साथ साथ ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस रोड की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार सड़कों पर प्रदर्शन भी किया. वहीं, पाटलिपुत्र के बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव से इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण कई बार गुहार लगा चुके हैं.
पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दानापुर के सैन्य अधिकारियों के तरफ से अकारण बंद किए गए छावनी परिषद की 5 सड़कों को खुलवाने के लिए गुहार की. दानापुर में लोगों को हो रही परेशानी और जमीनी हकीकत के बारे में रामकृपाल यादव ने रक्षा मंत्री को विस्तार से बताया. सांसद ने बताया कि सालों से चालू सड़क को अकारण और जबरन बंद करने की एकतरफा कार्रवाई ने लोगों को आंदोलित कर दिया है. स्थानीय महिलाएं महीने भर से शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठी हैं.
रक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
बता दें कि सांसद रामकृपाल यादव ने 9 जून 2020 को दानापुर छावनी परिषद के अधीन बैरक एक से लोदीपुर चांदमारी सहित अन्य सड़कों को दानापुर कैंट के सैन्य अधिकारियों ने अकारण बंद कर देने के मामले को लेकर पत्र लिखा था. इस संबंध में उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की. वहीं, पूरे मामले को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद रक्षा मंत्री ने सांसद को जल्द ही समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया.