पटना: भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने बिहार के बेगूसराय में कथित रूप से महिला को निर्वस्त्र करने पीटने और मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी की हत्या मामले में बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षित गुंडा इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडा का राज स्थापित हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: राम लखन यादव स्मृति समारोह में सियासत की एंट्री, नीतीश की चुटकी पर भड़के BJP सांसद
"बिहार में लगातार चोरी, डकैती, हत्या और अपहरण जैसी घटना रोज घट रही हैं. बेगूसराय में एक महिला को नंगा घुमाया जा रहा है और सरकार और उनके सहयोगी कह रहे हैं कि कानून अपना काम कर रही है. बिहार में गुंडा राज स्थापित हो गया है."- रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्र सांसद
बिहार में कानून का राज खत्म हो गयाः दानापुर में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह राजद के वरिष्ठ नेता राजकिशोर यादव की तीसरी पुण्यतिथि थी. कार्यक्रम में शामिल होने राम कृपाल यादव पहुंचे थे. इस मौके पर उनसे मणिपुर की घटना पर सवाल पूछा गया तो जवाब में उन्होंने मणिपुर की घटना की निंदा करते हुए बिहार के बेगूसराय की घटना को शर्मनाक बताया. साथ ही मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर सहित पांच लोग को गोली मारे जाने की घटना पर कहा कि बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है. गुंडा का राज स्थापित हो गया है.
बालू और दारू पकड़ने के अलावा कोई काम नहींः वहीं पुलिस प्रशासन पर भी बरसते हुए राम कृपाल यादव ने कहा कि बिहार पुलिस के पास सिर्फ और सिर्फ दारू पकड़ो या बालू पकड़ो काम है. इसके अलावा इनके पास कोई दूसरा काम नहीं बचा है. यहां की पुलिस, सांसद और विधायक की नहीं सुनती है. बिहार की जनता इन लोगों से त्रस्त हो चुकी है और इन लोगों से छुटकारा पाना चाह रही है.