दिल्ली/पटना: पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने बिहारवासियों से अपील करते हुए लॉक डाउन का पालन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि आप सभी घर पर रहें, स्वस्थ रहें. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने 21 दिन कर्फ्यू जैसा देशभर में लॉक डाउन का ऐलान किया है.
रामकृपाल यादव ने कहा कि आप सभी देख रहे हैं कि इटली और अमेरिका जैसे संपन्न देश इस महामारी की चपेट में हैं. इसके चलते हम सभी को अपने घरों में कैद करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जान है तो जहान है. इसे मजाक में न लें. आपके स्वास्थ्य के लिए उठाया गया कदम है.
- रामकृपाल यादव ने कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि अपने घरों में रहें. 21 दिनों के लिए. भारत माता की जय.
आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना से बचाव के उपाय करने को लेकर रामकृपाल यादव ने 1 करोड़ रुपये दिए हैं. इस बाबत, उन्होंने पटना डीएम और जिला योजना पदाधिकारी को पत्र भी लिखा.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM नीतीश से की मांग- शराब की भट्ठियां शुरू करवाये सरकार
राम कृपाल यादव ने अपने सांसद निधि से पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के दानापुर, बिक्रम, फुलवारी, पालीगंज, मसौढ़ी और मनेर विधान सभा में कोरोना वायरस की रोकथाम और इलाज के लिए प्रयोग में लाए जा रहे मास्क, सैनेटाइजर, हैंड ग्लब्स, हैंड वॉश, थर्मल स्कैनर की खरीद के लिए एक करोड़ दिये हैं.