ETV Bharat / state

सुशांत के परिवार वालों से मिलकर बोले रामदास अठावले- मिलकर रहेगा इंसाफ - रामदास अठावले

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहन से फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के निवास पर मुलाकात की. इस दौरान अठावले ने सुशांत के परिजनों को भरोसा दिलाया कि सीबीआई जांच में उनको जरूर न्याय मिलेगा.

ramdas athawale
ramdas athawale
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:23 PM IST

फरीदाबाद/पटना: केंद्रीय सामाजिक न्याय और सहकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले शुक्रवार को फरीदाबाद के सेक्टर-21 में पुलिस कमिश्नर निवास पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से मुलाकात की.

पुलिस कमिश्नर निवास पर करीब 40 मिनट तक चली इस मुलाकात में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सीबीआई से जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. बता दें कि, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह सुशांत के जीजा हैं और सुशांत के पिता और बहन यहीं रह रहे हैं.

'दोषी को बख्शा नहीं जाएगा'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सुशांत सिंह के पिता को हमने बताया है कि वो हत्या या आत्महत्या है? इसकी जांच सीबीआई कर रही है और इसमें जो कोई भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के साथ पूरा देश खड़ा है और उनकी सहानुभूति भी सुशांत सिंह राजपूत के पिता के साथ है. रामदास अठावले ने कहा कि सभी को दुख है कि एक शानदार कलाकार हमारे बीच नहीं रहा.

रामदास अठावले से खात बातचीत

'सीबीआई जांच में होगा बॉलीवुड गैंग का खुलासा'
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि बॉलीवुड में जो गैंग काम कर रहा है. उस गैंग का खुलासा भी सीबीआई की जांच में हो जाएगा. अठावले ने कहा कि जिन लोगों ने सुशांत की हत्या की है या फिर उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है, जल्दी ही वो सलाखों के पीछे होंगे और उन्हें फांसी की सजा होगी, क्योंकि सीबीआई पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है.

इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार पर भी उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाए. उनका कहना था कि अगर पुलिस पहले से ही सही तरीके से जांच करती तो अब तक मामला खुल चुका होता. अठावले ने कहा कि उन्होंने शुरू में ही इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की थी और रिया चक्रवर्ती को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. अठावले ने कहा कि सुशांत की आत्महत्या या हत्या में रिया चक्रवर्ती का भी हाथ हो सकता है.

फरीदाबाद/पटना: केंद्रीय सामाजिक न्याय और सहकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले शुक्रवार को फरीदाबाद के सेक्टर-21 में पुलिस कमिश्नर निवास पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से मुलाकात की.

पुलिस कमिश्नर निवास पर करीब 40 मिनट तक चली इस मुलाकात में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सीबीआई से जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. बता दें कि, फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह सुशांत के जीजा हैं और सुशांत के पिता और बहन यहीं रह रहे हैं.

'दोषी को बख्शा नहीं जाएगा'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सुशांत सिंह के पिता को हमने बताया है कि वो हत्या या आत्महत्या है? इसकी जांच सीबीआई कर रही है और इसमें जो कोई भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के साथ पूरा देश खड़ा है और उनकी सहानुभूति भी सुशांत सिंह राजपूत के पिता के साथ है. रामदास अठावले ने कहा कि सभी को दुख है कि एक शानदार कलाकार हमारे बीच नहीं रहा.

रामदास अठावले से खात बातचीत

'सीबीआई जांच में होगा बॉलीवुड गैंग का खुलासा'
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि बॉलीवुड में जो गैंग काम कर रहा है. उस गैंग का खुलासा भी सीबीआई की जांच में हो जाएगा. अठावले ने कहा कि जिन लोगों ने सुशांत की हत्या की है या फिर उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है, जल्दी ही वो सलाखों के पीछे होंगे और उन्हें फांसी की सजा होगी, क्योंकि सीबीआई पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है.

इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार पर भी उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाए. उनका कहना था कि अगर पुलिस पहले से ही सही तरीके से जांच करती तो अब तक मामला खुल चुका होता. अठावले ने कहा कि उन्होंने शुरू में ही इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की थी और रिया चक्रवर्ती को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. अठावले ने कहा कि सुशांत की आत्महत्या या हत्या में रिया चक्रवर्ती का भी हाथ हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.