पटना: केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान आज दोपहर 1 बजे राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे. रामविलास बिहार विधानसभा में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री और लोजपा नेता मौजूद रहेंगे.
पटना साहिब लोकसभा सीट से रविशंकर प्रसाद के चुनाव जीतने के बाद बिहार में बीजेपी कोटे की एक राज्यसभा सीट खाली हो गई थी. उसी सीट से आज रामविलास नामांकन करेंगे. नामांकन के लिए वो पटना पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में पासवान विधानसभा के लिए निकलेंगे. उनके साथ रामचंद्र पासवान और चिराग पासवान भी होंगे.
रामविलास ने इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट हाजीपुर से चुनाव नहीं लड़ा था. उनकी जगह उनके छोटे भाई पशुपति पारस वहां से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. इसके बाद यह तय था कि रामविलास बीजेपी के कोटे से राज्यसभा जाएंगे.