पटना: नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इनके अलावा 14 अन्य नेताओं ने भी राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष मंत्री पद की शपथ ली. इनमें से एक हैं रामप्रीत पासवान.
माना जा रहा है कि रामप्रीत को मंत्रिमंडल में जगह देकर नीतीश कुमार ने जातीय समीकरण को साधा है. शपथ ग्रहण के बाद रामप्रीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ चलने की बात की.
"प्रधानमंत्री के विजन के साथ हम लोग काम करेंगे. निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री चाहते हैं कि बिहार का और विकास हो. निश्चित तौर पर बिहार के विकास के लिए जो काम होगा वह हम करते रहेंगे. क्षेत्र की जनता के आशा अनुरूप अपने क्षेत्र में भी विकास का काम करेंगे."- रामप्रीत पासवान, मंत्री
पासवान जाति के इकलौते मंत्री हैं रामप्रीत
रामप्रीत पासवान नीतीश कैबिनेट में पासवान जाति के इकलौते मंत्री हैं. रामप्रीत मधुबनी के राजनगर से चुनाव जीते हैं. माना जा रहा है कि चिराग पासवान अब बिहार एनडीए के साथ नहीं हैं इसलिए पासवान जाति को मंत्रिमंडल में स्थान देकर उनकी भरपाई नई सरकार में की गई है.