पटनाः बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति पटना की ओर से बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी पटना में रामनवमी शोभा यात्रा का कार्यक्रम (Ram Navami celebration in Patna) होगा. उन्होंने कहा कि पटना के डाकबंगला चौक पर पटना के 51 जगहों से शोभायात्रा पहुंचेगी. यहां एक भव्य कार्यक्रम होगा. हर साल यह कार्यक्रम रामनवमी के दिन आयोजित होता है. इसमें विभिन्न तरह की झांकियां भी पटना के विभिन्न मोहल्लों से निकल के डाक बंगला चौक पर पहुंचती है.
ये भी पढ़ेंः पटना में रामनवमी पर निकाली जा रही हैं झांकियां, राम मंदिर की तर्ज पर बनी झांकी आकर्षण का केंद्र
51 जगहों से निकलेगी शोभायात्राः नितिन नवीन ने कहा कि इस साल भी बिहार के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों को हम लोगों ने आमंत्रित किया है. महामहिम राज्यपाल को भी हमलोग आमंत्रण भेज रहे हैं. रामनवमी का त्योहार धूमधाम से लोग मनाते हैं और शोभायात्रा समिति ने इस बार निर्णय लिया है कि हिंदी साल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और उसी दिन से शोभा यात्रा समिति पटना के कई मोहल्लों में ध्वजारोहण भी करेगी. साथ ही पूरे पटना की सड़कों पर एक लाख से ज्यादा महावीर ध्वज लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक रथयात्रा भी पटना के अंदर निकाली जाएगी जो गली-मोहल्ले में जाकर लोगों को इस रामनवमी शोभायात्रा में शरीक होने का निवेदन भी करेगा.
30 मार्च को धूमधाम से मनेगी रामनवमी: नितिन नवीन ने कहा कि पूरे देश में 30 मार्च को रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी. राजधानी पटना में भी इस कार्यक्रम को धूमधाम से कई सालों से मनाया जा रहा है और हम चाहेंगे कि इस बार भी कार्यक्रम सफल हो. इसको लेकर 1 महीने से ज्यादा से रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति तैयारी कर रही है. तैयारी भी हमारी पूरी हो गई है और 22 मार्च से इसको लेकर रूपरेखा की घोषणा की जाएगी.
"हर साल की भांति इस साल भी पटना में रामनवमी शोभा यात्रा का कार्यक्रम होगा. पटना के डाकबंगला चौक पर पटना के 51 जगहों से शोभायात्रा पहुंचेगी. यहां एक भव्य कार्यक्रम होगा. हर साल यह कार्यक्रम रामनवमी के दिन आयोजित होता है. इसमें विभिन्न तरह की झांकियां भी पटना के विभिन्न मोहल्लों से निकल के डाक बंगला चौक पर पहुंचती है. पूरे पटना की सड़कों पर एक लाख से ज्यादा महावीर ध्वज लगाए जाएंगे" - नितिन नवीन, बीजेपी विधायक