पटनाः चैत्र नवरात्रि महानवमी पर गुरुवार को पूरा मसौढ़ी राममय हो गया. हजारों की संख्या में राम भक्तों का जनसैलाब सड़कों पर दिखा. मसौढ़ी में एक शोभायात्रा श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी से (Procession taken out on Ram Navami) निकाली गयी. दूसरी शोभा यात्रा शनिदेव मंदिर से निकली. शनिदेव मंदिर में एएसपी शुभम आर्य ने विधि विधान से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद रामनवमी जुलूस का शुभारंभ हुआ.
इसे भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: कड़ी धूप पर आस्था भारी, पंचमुखी हनुमान मंदिर में लगी लंबी कतार
राम भक्तों का हुजूमः यह जुलूस पूरे शहर में देर शाम तक घूमता रहा. वहीं श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से जो जुलूस निकाला गया था उसका नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कर रहे थे. हजारों की संख्या में राम भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर किसी के हाथ में श्री राम का पताका था. जय श्रीराम के नारों से पूरा मसौढ़ी गुंजायमान था. सीता, राम और लक्ष्मण इस शोभायात्रा के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा. रथ में सवार श्री राम लक्ष्मण और सीता के साथ रामनवमी का जुलूस हर किसी के दिलों में जोश भर रहा था.
सौहार्द के साथ मनाएं रामनवमी: रामनवमी के मौके पर निकले राम भक्तों के जुलूस में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव भी शामिल हुए. रथ पर बैठकर तिरंगा झंडा लहराते हुए दिखे. लोगों से शांतिपूर्वक आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व मनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमलोगों को भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए.
"आज श्रीराम का प्रकाट्य दिवस है. ऐसे में सबको मिलकर हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाना चाहिए. रामनवमी में जुलूस निकाला गया है. पूरे मसौढ़ी अनुमंडल के लोग शामिल हुए थे. सब शांतिपूर्वक रहा" - शुभम आर्य, एएसपी, मसौढ़ी