पटना: हर साल रामनवमी के मौके पर भक्तों की भीड़ महावीर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचती है. उनको और क्या सुविधाएं दी जाए ताकि परेशानी ना हो और शांति बनी इन तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए महावीर मंदिर में एक अहम बैठक आयोजित की गई. महावीर मंदिर के सचिव किशोर कुणाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नगर आयुक्त के साथ पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी मस्जिद के मौलाना और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर में बैठक का आयोजन: इस बैठक में सभी लोगों ने हर साल की भांति अपना अपना सुझाव रखा. कहां-कहां क्या कमी है और क्या करने की आवश्यकता है. इस पर चर्चा की गई. किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मंदिर के गेट के सामने सबवे का निर्माण हो रहा है, जिस कारण से आधा रास्ता ब्लॉक है. महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक रामनवमी के दिन भक्तों की कतार लगती है. इस पर विशेष रूप से चर्चा की गई कि किस तरह से श्रद्धालु आसानी से बजरंगबली के दर्शन कर सके.
'समन्वय समिति करेंगे अपडेट': उन्होंने कहा कि पहली बार समन्वय समिति का गठन किया गया है. रामनवमी को लेकर महावीर मंदिर की तरफ से क्या कुछ तैयारी चल रही है और कौन-कौन से कार्य किए जा रहे हैं, समन्वय समिति अपडेट करेंगे. समन्वय समिति में सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त के प्रतिनिधि, कोतवाली डीएसपी, महावीर मंदिर के सुपरिटेंडेंट और खुद सचिव किशोर कुणाल इसकी समीक्षा करेंगे.
"रामनवमी के मौके पर हर साल 4-5 लाख भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. हर साल भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भक्तों की संख्या अपडेट की जाएगी. महावीर मंदिर के तरफ से व्यवस्था की जा रही है. लोगों को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर महावीर मंदिर प्रयासरत है. हर साल की भांति रामनवमी के दिन महिला पुरुष के लिए अलग-अलग कतार बनाया जाएगा, जिसमें वॉलंटियर को भी लगाया जाएगा. महावीर मंदिर के नैवेद्य प्रसाद की तैयारी की जाएगी. अतिरिक्त काउंटर भी खोले जाएंगे. महावीर मंदिर में भी रामनवमी को लेकर पुजारियों को बुलाया जाएगा."- किशोर कुणाल, सचिव, महावीर मंदिर