पटना: राजधानी के धनरुआ में आई बाढ़ को लेकर दौरे पर निकले रामकृपाल यादव पानी में गिर गए. इस दौरान उनके साथ खड़े अन्य लोग भी पानी में जा गिरे. बाल-बाल बचे पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया.
धनरुआ के रमनीविगहा में दरधा नदी उफान पर है. इसके चलते इलाके में बाढ़ आयी हुई है. वहीं, देर शाम इलाके का दौरा करने पहुंचे बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव जुगाड़ नाव पर खड़े होकर लोगों की समस्या जान रहे थे. तभी बैलेंस बिगड़ जाने से रामकृपाल यादव पानी में जा गिरे.
पटना की स्थिति...
पटना में दो दिनों से बारिश रुकी हुई है. वहीं, जलजमाव से कई इलाके ग्रसित है. सरकार के कई मंत्री और खुद नीतीश कुमार लोगों का हाल जानने सड़कों पर उतर आएं हैं. वहीं, सांसद रामकृपाल यादव भी पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे थे.