पटना: पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव का बेहद ही सादगी भरा वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. दशहरी आम की पेटियों के साथ पटना की सड़कों पर रामकृपाल किसी लग्जरी गाड़ी में नहीं, बल्कि एक रिक्शे में सवार दिखे. इसके बाद से उनका वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है.
आम तौर से एक सांसद लग्जरी गाड़ी और सुरक्षा बल के साथ कहीं आता जाता दिखाई देता है. उसकी एक अपनी अलग फ्लीट होती है. लेकिन रामकृपाल यादव इन दिनों रिक्शे से चलते नजर आ रहे हैं. जो कोई भी उनका ये वीडियो देख रहा है. शेयर करते नहीं चूक रहा है. ये रहा वो वीडियो...
कौन हैं रामकृपाल यादव
- रामकृपाल यादव का जन्म 12 अक्तूबर 1957 में पटना जिला के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के एक छोटे के गांव साबर-चक में हुआ.
- रामकृपाल यादव युवा अवस्था से ही छात्र आंदोलनों में सक्रिय रहे.
- वर्ष 1977 में अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की.
- वर्ष 1977 छात्र संघ के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के सिनेटर चुने गए.
- वार्ड संख्या-10 पटना से पार्षद और पटना के उप-महापौर बने.
- रामकृपाल पहली बार 1992 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने.
- 1993 में पहली बार लोकसभा के सदस्य बने.
- साल 2010 में राज्य सभा के लिए सदस्य बने.
- 2014 में भाजपा प्रत्याशी के रुप में लोकसभा के सदस्य चुने गये और भारत सरकार में पेय जल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री बने.
- 2019 में फिर एक बार पाटलिपुत्र की जनता ने उन्हें संसद तक भेजने का काम किया.
लालू के बेहद करीबी थे रामकृपाल
रामकृपाल यादव किसी जमाने में हर अच्छे-बुरे दौर और सुख-दुख में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेहद करीबी रहे हैं. वो लालू के 'हनुमान' कहलाए जाते थे. लेकिन बाद में वो लोकसभा चुनाव 2014 में बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गए.