पटना: प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष कई बार सरकार पर सवाल उठा चुका है. लेकिन पिछले 48 घंटों के दौरान जिस तरह से पटना समेत अन्य जगहों पर हत्या, लूट और डकैती की कई घटनाएं हुई हैं, उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं. विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की है.
'बिहार की जनता सबक सिखाएगी'
राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाया है. पूर्वे ने कहा है कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की जगह कोई भी संवेदनशील मुख्यमंत्री होता तो वह खुद इस्तीफा दे दिया होता. अगले चुनाव में बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाएगी.
'जो गुनाह करेगा उसे सजा भुगतनी होगी'
वहीं, बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि हमारी सरकार किसी निर्दोष को फंसाती नहीं है और किसी भी अपराधी को बख्शती नहीं है. जो भी गुनाह करेगा उसे सजा भुगतनी होगी. पिछले 48 घंटे में राजधानी में ज्वेलरी की दुकान में डकैती और एक व्यक्ति की हत्या के बाद, कंकड़बाग थाने के पास टीवी के शोरूम से 60 लाख से ज्यादा की संपत्ति की चोरी को लेकर बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच बेगूसराय और सिवान में 8 लोगों की हत्या ने सनसनी फैला दी है. वहीं हाजीपुर में पुलिस पर फायरिंग ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.