पटना: 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर लोक जन शक्ति पार्टी की ओर से रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली का नेतृत्व युवा सांसद चिराग पासवान करेंगे. बता दें कि आगामी चुनावी समर को देखते हुए राजधानी में सभी राजनीतिक दलों की ओर से लगातार जयंती और पुण्य तिथि के मौके पर रैली का आयोजन शुरू हो गया है.
20 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य
हाजीपुर सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता पशुपति पारस ने बताया कि पार्टी के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान जरूर उपस्थित रहेंगे. इस रैली में 20 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि लोक जन शक्ति पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है जो, विगत लोकसभा चुनाव के दौरान सौ प्रतिशत रिजल्ट हासिल कर एक नंबर पर रही है.
संगठन को मजबूत में जुटी है पार्टी
बता दें कि लोजपा चिराग पासवान के नेतृत्व के बाद लगातार पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटी है. वहीं, 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर आगामी विधानसभा चुनाव में अपना दावेदारी मजबूत करना चाहती है.