पटना: बिहार में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, रविवार को जनता कर्फ्यू में भी कुछ लोग सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और इमरजेंसी सेवा में लगे लोगों के लिए सैनिटाइजर लेकर घूमते दिखे. जहां-जहां पुलिसकर्मी तैनात हैं, उन्हे सैनिटाइज कर रहे हैं.
सैनिटाइजर लेकर घूम रहे हैं राकेश
पटना में जनता कर्फ्यू के कारण सड़कों पर कम ही लोग दिख रहे हैं. लेकिन पुलिसकर्मी और मीडिया वाले के साथ स्वास्थ्य सेवा में लगे लोग जरूर नजर आ रहे हैं और इन लोगों के लिए राकेश सैनिटाइजर लेकर घूम रहे हैं. राकेश का कहना है कि कोरोना वायरस किसी से भी फैल सकता है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश की आपात बैठक: राजधानी पटना सहित कई शहर हो सकते हैं लॉक डाउन
लोगों को दे रहे सहयोग
राकेश ने कहा कि मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी और इमरजेंसी सेवा में लगे हुए लोगों के लिए यह जरूरी है कि खुद भी सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि उनके लिए मेरे दिमाग में बात आई उन्हें भी सैनिटाइज किया जाए. इसलिए राकेश पटना में सुबह से घूम रहे हैं और जरूरी सेवा में लगे हुए लोगों को अपना सहयोग दे रहे हैं.