पटनाः अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी पटना में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के शिवाजी पार्क पहुंचे राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने पार्क में मौजूद सैकड़ों लोगों के साथ योगा किया. इस दौरान वहां कुमरार विधायक अरुण सिन्हा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद सांसद ने सभी लोगों से रोजाना योग करने की अपील की. हालांकि अग्निपथ मामले पर बोलने से वो बचते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 : पीएम बोले- योग अब एक वैश्विक पर्व
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और कुमरार विधायक अरुण सिन्हा के साथ सैकड़ों लोगों ने पटना के कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में प्रशिक्षित योग शिक्षक की देखरेख में योग किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भले ही 1 दिन सांकेतिक तौर पर हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं पर हमें पूरे वर्ष घर पर रहकर अपने शरीर और समाज को स्वस्थ रखने के लिए योग करना चाहिए.
"पूरी दुनिया को भारत की जो सबसे बड़ी देन है, वो योग ही है और आज उसी का परिणाम है कि दुनिया के 160 देशों के अंदर आज लोग योग करते हैं. इसलिए निरोग रहने के लिए योग से बेहतर कुछ भी नहीं है, इसे अपनी दिनचार्या में शामिल करें और स्वस्थ्य रहें"- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
वहीं, इस मौके पर शिवाजी पार्क में मौजूद राज्यसभा सांसद से जब अग्निपथ उपद्रव मामले पर सवाल किया तो सांसद पत्रकारों के सवाल से कन्नी काट चलते बने. गौरतलब है कि अग्निपथ विरोध मामले को लेकर सुशील कुमार मोदी लगातार सोशल साइट पर अपने बयान जारी करते रहते हैं. हालांकि मीडिया ने जब इस मामले में उनका पक्ष जानना चाहा तो वो इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022ः विधानसभा परिसर में योग पर कार्यक्रम, JDU ने बनाई दूरी