ETV Bharat / state

नीतीश के मंत्री पर भड़के सुशील मोदी, कहा- 'केन्द्र से मिले 329 करोड़, झूठ बोल रहे विजय चौधरी' - Finance Minister Vijay Kumar Choudhary

बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के बयान पर बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने पलटवार किया है. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि, बिहार के वित्त मंत्री गलत बयानी कर रहे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में राज्य को अब तक 329 करोड़ मिले है. पढ़ें पूरी खबर

नीतीश के मंत्री पर भड़के सुशील मोदी
नीतीश के मंत्री पर भड़के सुशील मोदी
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:30 PM IST

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Finance Minister Vijay Kumar Choudhary) पर गलत बयानी करने का आरोप लगाया है. मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री चौधरी पिछले 2 दिनों से तथ्यों की पूरी जांच पड़ताल किए बिना केंद्र के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में अब तक 329 करोड़ रुपया निर्गत कर दिया है, लेकिन मंत्री गलत बयानी कर रहे हैं कि अभी तक वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनाओं के तहत बिहार को कोई राशि नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- बोले विजय चौधरी, शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी चार्ज जांच में विलंब जरूर, लेकिन गहराई से चल रही है जांच

सुशील मोदी ने दावा करते हुए कहा कि बिहार ने ब्याज की राशि 23 अगस्त को केंद्र की संचित निधि में जमा की और उसके एक सप्ताह के भीतर बिहार को 329 करोड़ रुपया केंद्र द्वारा निर्गत कर दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार ने अप्रैल-मई में ब्याज की राशि जमा कर दी होती तो यह राशि काफी पहले मिल गई होती.

बीजेपी नेता ने बिहार के साथ भेदभाव के आरोप को शरारतपूर्ण बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक लाभार्थी 37 लाख 57 हजार बिहार के हैं, जिनके लिए केंद्र प्रतिवर्ष बिहार को लगभग 1300 करोड़ रुपए की सहायता करती है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 3 करोड़ वृद्ध, दिव्यांग, विधवा पेंशनधारियों के लिए केंद्र राज्यों की मदद करता है. इसके अतिरिक्त 4 करोड़ लाभार्थी है जिनका पूरा वहन विभिन्न राज्य सरकारें करती हैं.

उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी शासित हरियाणा के 23 लाख, उत्तर प्रदेश के 40 लाख, गुजरात के 14 लाख, असम के 17 लाख अतिरिक्त लाभार्थियों को पेंशन राज्य सरकार अपने बजट से प्रदान करती है न कि केंद्र सरकार देती है. सुशील मोदी ने आगे कहा कि अधिकांश राज्य सरकारें 500 से 1 हजार रुपया प्रति लाभार्थी राज्यांश के रूप में व्यय करती है, जबकि बिहार केवल 200-300 रुपया वहन करता है.

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Finance Minister Vijay Kumar Choudhary) पर गलत बयानी करने का आरोप लगाया है. मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री चौधरी पिछले 2 दिनों से तथ्यों की पूरी जांच पड़ताल किए बिना केंद्र के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में अब तक 329 करोड़ रुपया निर्गत कर दिया है, लेकिन मंत्री गलत बयानी कर रहे हैं कि अभी तक वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनाओं के तहत बिहार को कोई राशि नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- बोले विजय चौधरी, शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी चार्ज जांच में विलंब जरूर, लेकिन गहराई से चल रही है जांच

सुशील मोदी ने दावा करते हुए कहा कि बिहार ने ब्याज की राशि 23 अगस्त को केंद्र की संचित निधि में जमा की और उसके एक सप्ताह के भीतर बिहार को 329 करोड़ रुपया केंद्र द्वारा निर्गत कर दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सरकार ने अप्रैल-मई में ब्याज की राशि जमा कर दी होती तो यह राशि काफी पहले मिल गई होती.

बीजेपी नेता ने बिहार के साथ भेदभाव के आरोप को शरारतपूर्ण बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक लाभार्थी 37 लाख 57 हजार बिहार के हैं, जिनके लिए केंद्र प्रतिवर्ष बिहार को लगभग 1300 करोड़ रुपए की सहायता करती है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 3 करोड़ वृद्ध, दिव्यांग, विधवा पेंशनधारियों के लिए केंद्र राज्यों की मदद करता है. इसके अतिरिक्त 4 करोड़ लाभार्थी है जिनका पूरा वहन विभिन्न राज्य सरकारें करती हैं.

उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी शासित हरियाणा के 23 लाख, उत्तर प्रदेश के 40 लाख, गुजरात के 14 लाख, असम के 17 लाख अतिरिक्त लाभार्थियों को पेंशन राज्य सरकार अपने बजट से प्रदान करती है न कि केंद्र सरकार देती है. सुशील मोदी ने आगे कहा कि अधिकांश राज्य सरकारें 500 से 1 हजार रुपया प्रति लाभार्थी राज्यांश के रूप में व्यय करती है, जबकि बिहार केवल 200-300 रुपया वहन करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.