ETV Bharat / state

'जिस सदन में पिताजी थे, उसका सदस्य बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात.. CM का आभार', शपथ के बाद बोले Rajvardhan Azad - ETV Bharat Bihar

डॉ. राजवर्द्धन आजाद ने बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ (Rajvardhan Azad Takes Oath As MLC) ली है. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि जिस सदन में कभी मेरे पिताजी (भागवत झा आजाद) थे, उसका सदस्य बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मौका देने के लिए मैं सीएम नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा करता हूं.

राजवर्द्धन आजाद का शपथ ग्रहण
राजवर्द्धन आजाद का शपथ ग्रहण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 5:24 PM IST

राजवर्द्धन आजाद का शपथ ग्रहण समारोह

पटना: मंगलवार को राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत होने वाले डॉ. राजवर्द्धन आजाद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. विधान परिषद सभागार में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और उपसभापति रामचंद्र पूर्वे भी मौजूद थे. इस मौके पर राजवर्द्धन आजाद ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जहां मेरे पिताजी कभी सदस्य थे, वहां आज मुझे मौका मिला है. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार का आभार जताता हूं.

ये भी पढ़ें: Rajvardhan Azad का JDU कार्यालय में जोरदार स्वागत, विजय चौधरी ने कहा- मनोनयन संविधान के अनुकूल.. कुशवाहा पर साधा निशाना

"यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जिस सदन में कभी मेरे पिताजी सदस्य थे, आज उसी सदन के सदस्य के तौर पर मैंने भी शपथ ली है. इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं. सदन की गरिमा रखते हुए संविधान के अनुसार काम करूंगा"- डॉ. राजवर्द्धन आजाद, मनोनीत विधान पार्षद

नीतीश कुमार ने दी राजवर्द्धन आजाद को बधाई: विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने पर डॉ. राजवर्द्धन आजाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, 'बिहार विधान परिषद् के नवमनोनीत माननीय सदस्य डॉ. राजवर्द्धन आजाद जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ.'

कौन हैं विधान पार्षद राजवर्द्धन आजाद?: राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद मनोनीत होने वाले डॉ. राजवर्धन आजाद पेशे से डॉक्टर हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र हैं. आपको बता दें कि विधान परिषद की यह सीट उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने के बाद खाली हुई थी. डॉ. राजवर्द्धन ब्राह्मण समाज से आते हैं.

राजवर्द्धन आजाद का शपथ ग्रहण समारोह

पटना: मंगलवार को राज्यपाल कोटे से एमएलसी मनोनीत होने वाले डॉ. राजवर्द्धन आजाद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. विधान परिषद सभागार में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और उपसभापति रामचंद्र पूर्वे भी मौजूद थे. इस मौके पर राजवर्द्धन आजाद ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जहां मेरे पिताजी कभी सदस्य थे, वहां आज मुझे मौका मिला है. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार का आभार जताता हूं.

ये भी पढ़ें: Rajvardhan Azad का JDU कार्यालय में जोरदार स्वागत, विजय चौधरी ने कहा- मनोनयन संविधान के अनुकूल.. कुशवाहा पर साधा निशाना

"यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जिस सदन में कभी मेरे पिताजी सदस्य थे, आज उसी सदन के सदस्य के तौर पर मैंने भी शपथ ली है. इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं. सदन की गरिमा रखते हुए संविधान के अनुसार काम करूंगा"- डॉ. राजवर्द्धन आजाद, मनोनीत विधान पार्षद

नीतीश कुमार ने दी राजवर्द्धन आजाद को बधाई: विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने पर डॉ. राजवर्द्धन आजाद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, 'बिहार विधान परिषद् के नवमनोनीत माननीय सदस्य डॉ. राजवर्द्धन आजाद जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ.'

कौन हैं विधान पार्षद राजवर्द्धन आजाद?: राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद मनोनीत होने वाले डॉ. राजवर्धन आजाद पेशे से डॉक्टर हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र हैं. आपको बता दें कि विधान परिषद की यह सीट उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने के बाद खाली हुई थी. डॉ. राजवर्द्धन ब्राह्मण समाज से आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.